Chhatarpur Kidnapping: सुनसान कमरे में मिला अपहृत छह साल का बच्चा

MP Crime News: प्रॉपर्टी डीलर के बेटे को छोड़ने के लिए माँगी गई थी एक करोड़ की फिरौती, तीन संदिग्ध हिरासत में

Publish: Aug 20, 2020, 11:03 PM IST

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर से किडनैप किया गया छह साल का बच्चा गुरुवार सुबह शहर से करीब 9 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर बने एक मकान में सोते हुए मिला है। किडनैपर ने परिवार से 1 करोड़ की फिरौती की मांग की थी। बताया जा रहा है कि परिवार ने एक करोड़ की रकम दी है इसके बाद ही बच्चे को छोड़ गया। पुलिस ने बच्चे के मिलने की पुष्टि की है। तीन संदिग्धों को पकड़ा है। मगर पूरे मामले का खुलासा अभी नहीं किया है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर भास्कर तिवारी का छह वर्षीय बेटा अभिन्न का 19 अगस्त को अपने घर के बाहर खेलने के दौरान किडनैप कर लिया गया था। यह घटना सिविल लाइन थाने के चौबे कॉलोनी की है। बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे के करीब अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को उठाया था और दो बजे फ़ोन कर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। इस दौरान वह घरवालों को लगातार धमकी भी दे रहे थे। बदमाशों ने परिजनों को कहा था कि यदि पुलिस को बताओगे को बच्चा सकुशल नहीं मिलेगा।

घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस तुरंत हरकत में आई और टीम गठित कर लगातार दबिश दी। इसके बाद जल्द ही पुलिस को सुराग मिलने लगे और पुलिस ने घरेलू कर्मचारियों सहित अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। 

फिलहाल जिला पुलिस ने घटने में संलिप्त लोगों के नाम उजागर नहीं किए हैं। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो इस अपहरण कांड में पड़ोसी के वाहन का इस्तेमाल किया गया था और घरेलू कर्मचारियों समेत परिवार के युवकों पर संदेह है।