Chhatarpur Accident: एक्सीडेंट में पति-पत्नी की जान गई, बच गए दो मासूम

Road Accident in MP: चित्रकूट से लौट रहे परिवार की कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 2 बच्चे घायल, इलाज जारी

Updated: Aug 19, 2020, 03:51 AM IST

photo courtesy : Bhaskar
photo courtesy : Bhaskar

छतरपुर। मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे ने दो मासूम बच्चों के सिर से उनके माता-पिता का साया छीन लिया। छतरपुर के गढ़ी मलहरा थाना इलाके में चित्रकूट से लौट रहे परिवार की खुशियां गम में बदल गईं। ट्रक और कार की टक्कर में पति-पत्नी और उनके एक पड़ोसी की मौत हो गई जबकि दो बच्चे घायल हैं।

मंगलवार तड़के तेज रफ्तार कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिसमें कार सवार पति-पत्नी और उनके एक परिचित की मौत हो गई। वहीं दंपति के दोनों बच्चों की जान बच गई। कार सवार परिवार चित्रकूट से लौट रहा था। तभी यह एक्सीडेंट हो गया।     

छतरपुर के गढ़ी मलहरा पुलिस का कहना है कि महाराजपुर के रहने वाले जंग बहादुर राजपूत गढ़ी मलहरा में किराए के मकान में रहते थे। वे परिवार समेत कार से परिवार और अपने परिचित के साथ चित्रकूट गए थे। सुबह करीब साढ़े 3 बजे वहां से लौटते वक्त थाने से महज 150 मीटर पहले उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में जंग बहादुर राजपूत, उनकी पत्नी विशाखा राजपूत और पड़ोसी रोहित तिवारी की मौत हो गई। तीनों को सिर और सीने में गंभीर चाटें आई थी।

इस भीषण हादसे में कार में सवार दंपति के दोनों बच्चे दीपक राजपूत और दीपिका राजपूत घायल हो गए। दोनों बच्चों की उम्र 10 और 12 साल साल है। दोनों घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।