छिंदवाड़ा: तेज रफ्तार जीप खाई में गिरी, 18 लोग घायल एक की मौत

छिंदवाड़ा जिले के सावरी बाजार के पास प्रधानघोघरी मोड़ पर मंगलवार शाम एक जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

Updated: Nov 21, 2024, 09:46 AM IST

छिंदवाड़ा| जिले के सावरी बाजार के पास प्रधानघोघरी मोड़ पर मंगलवार शाम एक जीप (MH30L8473) अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में जीप में सवार 19 मजदूरों में से 18 घायल हो गए, जिनमें अधिकांश महिलाएं शामिल हैं, जबकि एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। घायलों को ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों की मदद से स्ट्रेचर, खटिया और पीठ पर लादकर खाई से बाहर निकाला गया।

एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे के बाद तुरंत 108 एम्बुलेंस मौके पर भेजी गईं और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल के आरएमओ हर्षवर्धन कुडापे ने कहा है कि घायलों का इलाज जारी है।

जीप में सवार मजदूरों के अनुसार, वाहन का ब्रेक फेल हो गया था, जिससे यह सड़क किनारे की बाउंड्री तोड़कर 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। मृत महिला की पहचान रुनो बट्टी (60) निवासी रजौली के रूप में हुई है।

घायलों में सीमा धुर्वे (18), अनिता उईके (27), रनो कुसरा (55), संतरा (50), अर्जुन (28), रूपा धुर्वे (25), संदीप (12), सलिता धुर्वे (23) और अन्य शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।