Chhindwara: पहाड़ी गिर के बाद बह गई 100 मीटर लंबी सड़क

Flood in MP: भारी बारिश के बाद छिंदवाड़ा के पातालकोट में गिरी पहाड़ी, पहाड़ी गिरने के बाद 100 मीटर लंबी सड़क बह गई

Updated: Aug 31, 2020, 02:57 AM IST

छिंदवाड़ा। पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश ने हर जगह कोहराम मचा रखा है। बारिश के कहर की बानगी यह है कि शनिवार को छिंदवाड़ा के तामिया के पातालकोट में पहाड़ी गिर गई। इतना नहीं पहाड़ी गिरने के साथ ही 100 मीटर लंबी सड़क पानी में बह गई। जिस वजह से स्थानीय लोगों के सामने बड़ी मुसीबत आ खड़ी हो गई है।  

सड़क के पानी में बहने से तीन गाँवों का संपर्क आपस में टूट गया है। तकरीबन 150 से 200 परिवार इस मुसीबत में से प्रतभावित हो गए हैं। स्थानीय निवासियों को सड़क दुरुस्त न होने तक पैदल ही पहाड़ी के रास्ते आवाजाही करनी होगी।

इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 26 बी नरसिंहपुर छिंदवाड़ा मार्ग पर एक पुलिया टूट जाने से रास्ता बंद हो गया है। जिससे दोनों तरफ वाहन खड़े हो गए। बरगी डैम के गेट खोले जाने के बाद से नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ता रहा। इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है, लोग घरों से नही निकल पा रहे है।