रीवा में कॉलेज के बच्चों ने जलाई अपनी मार्कशीट, एक सब्जेक्ट में फेल होने से गुस्से में हैं विद्यार्थी
पेपर में फेल होने के कारण बच्चों में आक्रोश देखने मिला। रीवा में कॉलेज के सभी विद्यार्थियों ने गेट पर जमा होकर सांकेतिक प्रदर्शन किया और अपने मार्कशीट जला दिए।
भोपाल। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े कॉलेजों में से एक रीवा के टीआरएस कॉलेज के एमएससी के गणित विभाग के छात्रों ने कॉलेज के गेट पर जमा होकर सांकेतिक रूप से अपनी मार्कशीट को जलाया। छात्रों का कहना है कि इस सब्जेक्ट में 90% से ज्यादा छात्रों को फेल कर दिया गया है। उन्होंने कॉलेज के अंदर पहुंचकर कार्यवाहक प्राचार्य को अपना ज्ञापन सौंपा। छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।
बता दें कि प्रदेश के सबसे बड़े कॉलेज में से एक रीवा का ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय है। इस कॉलेज में 15 हजार के आसपास छात्र पढ़ते हैं। इस कॉलेज को नैक से ए ग्रेड मान्यता प्राप्त है। टीआरएस कॉलेज में कुछ ना कुछ विवाद आए दिनों होता रहता है। अकसर ही छात्रों और कॉलेज प्रबंधन के बीच कहा-सुनी चलती रहती है। एक बार फिर से छात्र कॉलेज के मेन गेट पर जमा हो गए और प्रदर्शन करने लगे।
कॉलेज के छात्रों ने गेट पर हवन किया। उन्होंने हवन करते समय अपनी मार्कशीट को हवन कुंड में स्वाहा कर दिया। इसके बाद उन्होंने कॉलेज के अंदर पहुंच कर कार्यवाहक प्राचार्य को अपना ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उनका कहना था कि हमने यह सब सांकेतिक रूप से विरोध प्रकट करने के लिए किया। हमारी मांग है कि कॉलेज प्रबंधन छात्र हित को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई करें। अन्यथा हम भविष्य में बड़ा आंदोलन भी कर सकते हैं।