Congress : BJP काली कमाई से कर रही MLA का सौदा

BJP Politics : कांग्रेस ने कहा मतदाताओं के साथ सरासर धोखा, ऐसी पार्टी और ऐसे बिकाऊ नेताओं को जनता सिखाएगी सबक़

Publish: Jul 13, 2020, 08:07 AM IST

कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में गए विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने तर्क दिया है कि वे अपने क्षेत्र में सिंचाई योजना शुरू करने के कारण मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ चले गए हैं। इस पर कांग्रेस ने बीजेपी और प्रद्युम्नव सिंह लोधी पर हमला किया है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यबक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि कांग्रेस के विधायक प्रद्यूमन लोधी का पाला बदलना बता रहा है कि कैसे भाजपा काली कमाई के दम पर विधायकों का सौदा कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है। ये मतदाताओं के साथ सरासर धोखा है। ऐसी पार्टी और ऐसे बिकाऊ नेताओं को जनता सबक़ सिखाएगी। 

 

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रहलाद सिंह लोधी के पार्टी बदलने को पैैकेज डील बताते हुए सवाल किया कि 15 साल से मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तब बुंदेलखंड का विकास क्यों नहीं हुआ? बुंदेलखंड की हीरा खदान रियो टिंटो लूट कर चली गई तब विकास की अवधारणा कहां थी? मनमोहन सिंह की सरकार द्वारा दिया गया बुंदेलखंड पैकेज बुंदेलखंड के विकास की जगह भाजपा नेताओं की जेबों में चला गया क्या इसकी जानकारी प्रद्युम्न सिंह को नहीं है? केंद्र द्वारा हजारों करोड़ की मुफ्त दी गई बिजली का क्या किया गया क्या किसी बुंदेलखंड वासी को मुफ्त बिजली मिली? 
प्रद्युम्न सिंह जी पहले यह तो पता कर लेते तब विकास की बात करते कि मनमोहन सिंह सरकार ने बांध बनाने के लिए पैसा दिया था, नल जल योजनाओं के लिए पैसा दिया था, योजनाओं के लिए पैसा दिया था, आजीविका मिशन के लिए पैसा दिया था कहां चला गया? लाखों लोग बुंदेलखंड से क्यों पलायन कर रहे हैं? मामा की मंचीय घोषणाएं बुंदेलखंड का पेट नहीं भर सकतीं उन्हें कमलनाथ जैसा कलेजा चाहिए पूरा करने के लिए। दूसरी पार्टियों के लोगों को धनबल से तोड़ा तो जा सकता है लेकिन लोकतंत्र में इस घाव को भरने की भी ताकत है और जनता आने वाले उपचुनाव में इन सौदागरों को धूल चटा इस कलंक को मिटा देगी।