आयातित मंत्रियों को निपटाया, दिए हल्के विभाग
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा है कि दोनों आयातित मंत्रियो को निपटाते हुए हल्के विभाग दिए हैं। अभी तो सब ख़ाली था, तब ये हाल। आगे तो ये भी नहीं मिलेगा।

भोपाल। शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल किए गए सिंधिया समर्थक नेताओं को हल्के विभाग देने पर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा है कि शिवराजजी ने आज नये मंत्रियो को विभागो का बँटवारा किया और कहा कि यह अभी कोरोना की आवश्यकता के हिसाब से दिये है,बाद में नये मंत्री बनाकर फिर से आवंटन करेंगे। दोनों आयातित मंत्रियो को निपटाते हुए हल्के विभाग दिए हैं। अभी तो सब ख़ाली था, तब ये हाल। आगे तो ये भी नहीं मिलेगा। खेल चालू आहे...। सलूजा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी डिप्टी सीएम को जल संसाधन मंत्री बनते सुना है ......?
एक डरे हुए मुख्यमंत्री का छटाँक भर मंत्रिमंडल!!!
गौरतलब है कि मंत्रिमंडल में पांच मंत्री शामिल करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनमें विभागों का बंटवारा कर दिया है। मुख्यमंत्री चौहान ने डॉ. नरोत्तम मिश्रा को गृह और स्वास्थ्य विभाग, गोविंद सिंह राजपूत को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा सहकारिता विभाग प्रदान किया है। तुलसीराम सिलावट को जलसंसाधन, कमल पटेल को कृषि तथा मीना सिंह को आदिम जाति कल्याण विभाग दिया गया है। मंत्रियों को कोविड 19 के प्रसार को देखते हुए अन्य जिम्मेदारियों भी दी गई हैं।
शिवराजजी ने आज नये मंत्रियो को विभागो का बँटवारा किया और कहा कि यह अभी कोरोना की आवश्यकता के हिसाब से दिये है,बाद में नये मंत्री बनाकर फिर से आवंटन करेंगे।
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) April 22, 2020
दोनो आयातित मंत्रियो को निपटाया , हल्के विभाग दिये।
अभी तो सब ख़ाली था,तब ये हाल , आगे तो ये भी नहीं मिलेगा।
खेल चालू आहे...