Congress : शिवराज सिंह चौहान के गलत ट्वीट पर FIR दर्ज हो

BJP dirty politics : कांग्रेस ने कभी शिवराज सिंह चौहान द्वारा फैलाई गईं झूठी व मनगढ़ंत जानकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की।

Publish: Jun 16, 2020, 05:32 AM IST

प्रदेश में शिवराज के वायरल वीडियो को लेकर सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह सहित 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर के बाद कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोल दिया है। कांग्रेस ने मांग की है कि शिवराज सिंह चौहान पर उनकी झूठी बयानबाज़ी को लेकर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

पीसीसी अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि प्रदेश के 10 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह पर एक एडिटेड वायरल वीडियो के आधार पर दर्ज किए गए प्रकरण की कांग्रेस कड़ी निंदा करती है। ऐसा कर भाजपा ने प्रदेश की राजनीति में एक गलत परम्परा को जन्म दिया है। वायरल वीडियो मामले में उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए जिसने वीडियो बनाया है। इस वायरल वीडियो को हज़ारों लोगों ने पोस्ट किया उसमें केवल दिग्विजय सिंह को सोची समझी रणनीति के तहत निशाना बनाया गया है। नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि भाजपा के लोग प्रतिदिन फेक व कूट रचित वीडियो द्वारा लगातार कांग्रेस के नेताओं की छवि खराब करने का काम करते हैं, उन्होंने एक एडिट वीडियो के आधार पर दिग्विजय सिंह पर गलत कार्रवाई कर प्रदेश में एक गलत परंपरा को जन्म दिया है। अब कांग्रेस ने झूठे ट्वीट और कांग्रेस की छवि जान बूझ के खराब करने को लेकर शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

शिवराज के झूठे आरोपों पर कांग्रेस ने कभी कारवाई नहीं की

कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेस के शासन की याद दिलाते हुए कहा है कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब कांग्रेस ने कभी शिवराज सिंह चौहान द्वारा फैलाई गईं झूठी व मनगढ़ंत जानकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की।सलूजा ने बताया कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब विपक्ष में बैठकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार को लेकर कई तरह के आरोप लगाते थे और कई ट्वीट करते थे।कई बार उनके ट्वीट में जानकारियां झूठी व भ्रामक होती थी लेकिन कांग्रेस ने उसे मुद्दा बनाकर कभी भी इस तरह की दुर्भावना से प्रेरित कार्रवाई नहीं की।

कांग्रेस ने जारी किए शिवराज के ट्वीट

कांग्रेस ने आज शिवराज सिंह चौहान के कुछ ट्वीट को जारी कर इसको लेकर उन पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।सलूजा ने कहा इन ट्वीट के माध्यम से शिवराज सिंह जी ने अफवाह फैलाई, भ्रामक व झूठी जानकारी परोसी और कांग्रेस सरकार की छवि बिगाड़ने का काम किया। नरेंद्र सलूजा ने कहा कि झूठे ट्वी , झूठ परोसने व अफ़वाह फैलाने को लेकर शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज होना चाहिए।

 

शिवराज का झूठ और कांग्रेस ने बताई सच्‍चाई

  • रतलाम में हुए एक हत्याकांड को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि आरएसएस के स्वयंसेवक हिम्मत पाटीदार की हत्या हो गई है, कांग्रेस सरकार में अपराधियों का बोलबाला है।जबकि सच्चाई यह थी कि खुद हिम्मत पाटीदार ने अपने नौकर की हत्या की थी और वो ज़िंदा था।
  • वही छिंदवाड़ा में एक वृद्ध महिला झीनी बाई की लाश एक तालाब में बोरे में मिलने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया था कि उसकी बेटी के पास अंतिम संस्कार के पैसे नहीं थे इसलिए उन्होंने उसने अपनी मां की लाश को बोरे में बंद कर तालाब में फ़ेक दिया क्योंकि कांग्रेस सरकार ने अंतिम संस्कार की योजना को बंद कर दिया। जबकि इस मामले में सच्चाई यह थी कि उक्त वृद्ध महिला बीमार थी, उसकी हत्या उसकी बेटी ने ही की थी, जिसके पास कई एकड़ जमीन मौजूद थी।
  • भोपाल के रेलवे स्टेशन पर एक ब्रिज गिरने के हादसे में कुछ लोग घायल हुए थे लेकिन शिवराज ने इस हादसे में 2 लोगों की मृत्यु की अफवाह अपने ट्वीट के माध्यम से फैलाई।
  •