महाराज का मेला और वीडी अकेला, ग्वालियर के कार्यक्रम में वीडी शर्मा की गैरमौजूदगी पर बोले केके मिश्रा

ग्वालियर के व्यापार मेला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की गैरमौजूदगी पर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने चुटकी ली है

Updated: Feb 07, 2021, 08:02 AM IST

भोपाल/ग्वालियर। ग्वालियर में 15 फरवरी से शुरू होने वाले व्यापार मेले की आज औपचारिक तौर पर घोषणा कर दी गई। यह घोषणा ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के ज़रिए हुई। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जैसे तमाम बड़े नेता मौजूद रहे, लेकिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और शिवराज सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा नज़र नहीं आए।

कार्यक्रम से दोनों बड़े नेताओं की गैरमौजूदगी पर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने चुटकी ली है। केके मिश्रा ने दोनों नेताओं पर तंज कसते हुए कहा है कि शिव ज्योति की सुपर एक्सप्रेस कहीं माल गाड़ी न बन जाए। केके मिश्रा ट्विटर पर लिखा है, 'ग्वालियर(महाराज) का मेला,वीडी (शर्मा जी) अकेला!!मेले के शुभारम्भ अवसर पर मुरैना सांसद प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा जी,गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा रहे नदारत!! शिव-ज्योति सुपर एक्सप्रेस कहीं मालगाड़ी न बन जाये? ' 

 

रविवार को ग्वालियर में आयोजित इस कार्यक्रम में सिंधिया ब्रिगेड से गोविन्द सिंह राजपूत और प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना के कारण भले ही इस मेले के आयोजन में विलम्ब हो गया हो, लेकिन इस वजह से मेले की भव्यता में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। शिवराज सिंह चौहान ने जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों को आपसी सामंजस्य से मेले के आयोजन में बेहतरी के लिए प्रयास करने के लिए कहा है।