Vivek Tankha : प्रदेश में विधायकों के बाद अफसरों की मंडी

MP BJP Politics : 2016 के पुराने वीडियो के अचानक वायरल होने के पीछे पसंदीदा पोस्टिंग का खेल, सांसद विवेक तंखा ने कहा जो ज्यादा भाव देगा, वही ट्रांसपोर्ट संभालेगा

Publish: Jul 20, 2020, 12:57 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व परिवहन आयुक्त IPS वी मधु कुमार को कथित रूप से रिश्वत लेने वाला वीडियो वायरल होने के बाद हटा दिया गया है। चर्चा है कि इस पद पर पसंदीदा अफ़सर को लाने के लाई BJP में घमासान मचा हुआ है। वर्चस्व की इसी लड़ाई में ही 2016 के इस पुराने वीडियो के अचानक वायरल करवाया गया। इस मामले पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद ने भी तंज किया है कि मध्यप्रदेश में विधायकों के बाद अब अफसरों की मंडी लगी है।

तन्खा ने रविवार को ट्वीट कर कहा, 'CM के 2 खास IPS ने मिलकर 1 IPS का वीडियो जारी किया जिससे अब मध्यप्रदेश में ईमानदार TC बने। सरकार अब हर IG/SP से लिफाफा न लेने का शपथ पत्र ले। वैसे, विधायकों के बाद अफसरों की मंडी लगी है, जो ज्यादा भाव देगा, वही ट्रांसपोर्ट संभालेगा।'

बताया जा रहा है कि हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को परिवहन आयुक्त मधु कुमार पसंद नहीं हैं। उन्होंने अपनी पसंद का परिवहन मंत्री तो बनवा दिया है लेकिन परिवहन आयुक्त को लेकर बात अटक गई है। वहीं इस पद पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पसंद का अफ़सर नियुक्त करना चाहते हैं जबकि सिंधिया अपनी पसंद का।