भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त, चौथे टी-20 में 48 रन से हराया
भारत ने गोल्ड कोस्ट में खेले गए चौथे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। इस मैच में भारत की जीत में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की अहम भूमिक रही थी।
ऑस्ट्रेलिया। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेल रही है। गोल्ड कोस्ट में खेले गए चौथे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने कंगारूओं को 48 रनों के बड़े अंतर से मात दे दिया है। मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराकर सीरीज में अपनी बढ़त मजबूत कर ली है। 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.2 ओवर में महज 119 रन पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई। इस मैच में टीम की जीत में वॉशिंगटन सुंदर स्टार साबित हुए, उन्होंने सिर्फ 3 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।
सुंदर के अलावा अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने भी 2-2 विकेट झटके थे। जबकि जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक सफलता मिली थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मिचेल मार्श ने 30 और मैथ्यू शॉर्ट ने 25 रन बनाए थे। लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे। इस दौरान शुभमन गिल ने 46 रनों की शानदार पारी खेली और अभिषेक शर्मा के साथ 56 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 20 और शिवम दुबे ने 22 रन जोड़े थे। वहीं, अक्षर पटेल ने अंत में 21 रनों की नाबाद तेज पारी खेलकर स्कोर को 160 पार पहुंचाया था।
भारत की बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन एलिस और एडम जम्पा सबसे सफल साबित हुए थे। दोनों ने ही शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट हासिल किए थे। जबकि, जैवियर बार्टलेट और मार्कस स्टोइनिस ने 1-1 विकेट लिया था।
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में नक्सल संगठन को लगा बड़ा झटका, 17 लाख की इनामी नक्सली कमला सोड़ी ने किया आत्मसमर्पण
मैच का टर्निंग पॉइंट 17वां ओवर रहा जब वॉशिंगटन सुंदर ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को झटका दिया। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस को एलबीडब्ल्यू करने के बाद अगली गेंद पर जैवियर बार्टलेट को कैच आउट कराया था। इसके बाद कंगारू बल्लेबाज बिखर गए और टीम 119 पर सिमट गई। भारत की इस जीत के साथ सीरीज में 2-1 की बढ़त हो गई है।




