Gwalior: ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में कांग्रेस का पुरज़ोर प्रदर्शन

Jyotiraditya Scindia: ज्योतिरादित्य सिंधिया गद्दार है के नारों से गूंजा ग्वालियर, ग्वालियर में सिंधिया घराने के ख़िलाफ पहला बड़ा प्रदर्शन

Updated: Aug 23, 2020, 01:19 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर में शनिवार को कांग्रेस के बागी नेता बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का तीखा विरोध झेलना पड़ गया।यह पहला मौका होगा जब सिंधिया घराने के ख़िलाफ इस तरह सड़क पर लोगों का ग़ुस्सा फूटा। कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी के साथ जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखा कर गद्दार वापस जाओ के नारे लगाए। 

Click Shivraj Singh: ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार न कहो

ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के दो दिनी दौरे पर हैं। शनिवार को वे बीजेपी के संभाग स्तरीय सदस्यता ग्रहण समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष उनके समर्थकों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। मग़र मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने गढ़ ग्वालियर में जन आक्रोश का सामना करना पड़ा। 

देखो देखो कौन आया, गीदड़ आया गीदड़ आया 
ग्वालियर में सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सिंधिया के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता काले कपड़े पहन कर आई थीं। यही कारण था कि बीजेपी के कार्यक्रम में किसी को भी काले कपड़े पहन कर अंदर नहीं जाने दिया गया। 

युवा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रश्मि पवार शर्मा के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'देखो देखो कौन आया, गीदड़ आया गीदड़ आया' जैसे नारे लगाए। उधर पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भिंड से कांग्रेस के प्रत्याशी देवाशीष जरारिया ने इस विरोध प्रदर्शन को आज़ादी के बाद सिंधिया घराने के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन बताया है।

प्रदर्शन को स्थानीय पुलिस ने गैर क़ानूनी बताते हुए कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया ने ट्वीट किया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर दौरे का विरोध करने पर हजारों कांग्रेसी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस हमें सेंट्रल जेल ग्वालियर ले जा रही है। चाहे कितनी भी दीवारें बना लो लोकतंत्र की आवाज नहीं दबेगी। 

पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने ट्वीट किया कि कांग्रेसियों की दहाड़ सुनकर तथाकथित टाईगर ने पुलिस को आगे कर दिया है। 10 हजार तथाकथित कार्यकर्ताओं को भाजपा में सदस्यता दिलवाने वाले छिपे छिपे घूम रहे हैं राज्यसभा सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया में कहा है कि ग्वालियर कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ताओं को भाजपा के ‘नए’ और पुराने नेताओं का सड़कों पर आकर विरोध करने पर हार्दिक बधाई।

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेस कार्यकताओं की गिरफ्तारी और सिंधिया-शिवराज के दो दिवसीय दौरे पर सवाल उठाए हैं। वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार हमारे कार्यकर्ताओं को अपनी दमनकारी नीति के ज़रिए जेल में ठूँस रही है। वर्मा ने कहा कि इतना अत्याचार और दमन तो अंग्रेज़ों के शासनकाल में नहीं हुआ होगा, जितना बीजेपी अभी कर रही है। वर्मा ने सिंधिया शिवराज के ग्वालियर में दो दिवसीय दौरे पर सवाल उठाया है।

कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने कहा है कि रविवार को लॉक डाउन होता है, इसके बावजूद सिंधिया और शिवराज ग्वालियर जा रहे हैं। जिससे यह साबित होता है कि ये कानून की कितनी धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। वर्मा ने कहा कि अभी के दिनों में सिंधिया लगातार कोरोना से संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हैं। लेकिन इसके बावजूद इसके वे कोरोना का संक्रमण फैलाने ग्वालियर गए हैं।