बुरहानपुर में बाइक सवार युवकों को कंटेनर ने मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा बुरी तरह घायल

बुरहानपुर जिले में एक कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

Publish: Feb 19, 2024, 12:06 PM IST

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश में आए दिन भीषण सड़क हादसे देखने को मिल रहे है। जिससे लोगों की जान जा रही है। हाल ही में एक ताजा मामला बुरहानपुर जिले से भी सामने आया है। यहां एक कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना इंदौर इच्छापुर हाईवे पर गणपति थाना के पास की बताई जा रही है। जहां कंटेनर की ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार अक्षय पासे इंदिरा कॉलाेनी निवासी की मौत हो गई। जबकि बंटी चौधरी संजय नगर निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पहुंच गई और घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है।

इधर, पुलिस मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि बाइक बाइक सवार युवक निंबोला किसी काम से गए थे, वापस लौटने के दौरान वे हादसे के शिकार हो गए। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर कंटेनर ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है।