कोरोना इफेक्ट: रीवा में लगा 10 दिन का सम्पूर्ण लॉकडाउन, क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया फ़ैसला

ज़िले में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए ज़िला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में कलेक्टर इलैया राजा टी ने 25 अप्रैल तक सम्पूर्ण लॉकडाउन करने का फ़ैसला लिया।

Updated: Apr 14, 2021, 01:20 PM IST

Photo courtesy: patrika
Photo courtesy: patrika

भोपाल/ रीवा। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब रीवा ज़िला को सम्पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है।इसकी घोषणा ज़िला क्राइसिस मैनेजमेंट की हुई बैठक में किया गया। बैठक में 14 अप्रैल से 25 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन पर सहमति बनी। बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, सांसद जनार्दन मिश्रा, पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला मौजूद रहे।

रीवा में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते देखते हुए ज़िला क्राइसिस मैनजमेंट की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रीवा कलेक्टर इलैया राजा टी, नगर निगम आयुक्त मृणाल मीणा, एसपी राकेश सिंह के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित हुए। इस दौरान कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को गंभीरता से देखते हुए लॉकडाउन लगाने का निर्माण लिया गया, वहीं प्रशासन ने कोरोना के दौरान सख़्ती बरतने की बात कही है।

लॉकडाउन के दौरान अस्पताल, दूध की दुकान, सहित आपातकाल सेवाएं चालू रहेंगी। वहीं होटल, किराना दुकानें, सब्जी मंडी, समेत आवागमन की सभी सेवाएं बंद रहेंगी। इस दौरान शहर के हर चौराहे पर पुलिस जवानों की मुस्तैदी रहेगी। बिना मास्क के घर से बाहर निकलने पर चलानी कार्रवाई के साथ ओपन जेल में रखा जाएगा।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में 22 अप्रैल तक  लॉकडाउन घोषित कर दिया है। कोरोना मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रतिदिन क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक कर रहे हैं। प्रदेश में बीते 42 घंटे में सबसे अधिक 8,998 नए मामले सामने आए। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,53,632 तक पहुंच गई है। कोरोना से अब तक 4,261 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं कोरोना से 40 लोगों की मौत पिछले 24 घंटों में हुई है।