Corona in MP : देवास बैंक नोट प्रेस में एक साथ 14 Positive

आशंका है कि सीआईएसएफ के जवान नोटों का कंसाइनमेंट लेकर कई राज्यों में गए थे वहां से लौटने के बाद यहां कोरोना संक्रमण फैला

Publish: Jun 21, 2020, 07:50 AM IST

कोरोना संक्रमण के कारण रेड जोन की कगार पर पहुंचे देवास में शनिवार को एकबार फिर कोरोना विस्‍फोट के हालात बने। शनिवार को देवास बैंक नोट प्रेस में एक साथ 14 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। संक्रमित मरीजों में नौ पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ के जवान नोटों का कंसाइनमेंट लेकर कई राज्यों में गए थे। वहां से लौटने के बाद यहां कोरोना संक्रमण फैला। इनमें से एक जवान अपने घर छिंदवाड़ा गया था। जांच में वह कोरोना संक्रमित निकला था। बाद में उसकी मौत भी हो गई थी। प्रशासन और मेडिकल टीम संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुटी है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सक्सेना के अनुसार, 328 सैम्पल रिपोर्ट में से 14 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव, जबकि 313 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

नए कोरोना संक्रमित बीएनपी कॉलोनी के रहवासी

देवास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में मरीज एक साथ मिले हैं। इसके पहले 15 जून को 11 मरीज पॉजिटिव मिले थे। देवास में अब तक 198 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 123 स्वस्थ हो चुके हैं। 10 की मौत हुई है। 65 मरीजों का इलाज चल रहा है। एक का सैंपल रिजेक्ट हुआ है। जिले में अभी 774 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। सभी नए संक्रमित बीएनपी कॉलोनी देवास के रहने वाले हैं।