Cyclone nisarga से मध्य प्रदेश के 34 ज़िलों में बारिश

weather today अरब सागर में कम दबाव के कारण उत्पन्न हुए निसर्ग चक्रवात का असर मध्य प्रदेश पर भी देखने को मिल रहा है।

Publish: Jun 04, 2020, 11:14 PM IST

महाराष्ट्र में निसर्ग का असर अब मध्य प्रदेश पहुंच चुका है। महाराष्ट्र में आए निसर्ग चक्रवात के कारण मध्य प्रदेश के कुल 34 ज़िलों में बारिश हुई है। उज्जैन में लगातार हो रही तेज़ बारिश लोगों के लिए आफत का सबब बना हुआ है। राजधानी भोपाल में ही कल शाम से ही हल्की बारिश शुरू हुई, जिसने देर रात तूफानी बारिश का रूप धारण कर लिया। देर रात से ही राजधानी भोपाल में अच्छी बारिश हो रही है। गौरतलब है कि अरब सागर में कम दबाव के कारण उत्पन्न हुए निसर्ग चक्रवात का असर मध्य प्रदेश पर भी देखने को मिल रहा है।

निसर्ग तूफान का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिला। बुधवार शाम से ही प्रदेश के कुल 34 ज़िलों में बारिश हुई। ऐसे में मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल के लिए येलो अलर्ट तो प्रदेश के 18 ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कुल 18 ज़िलों में भारी बारिश होने की सम्भावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार निसर्ग तूफान का ज़्यादा असर इंदौर और उज्जैन संभाग में होगा। हालांकि भोपाल, होशंगाबाद, सागर क्षेत्र में कहीं कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।

इसलिए नहीं हो पाया ज़्यादा नुकसान

बुधवार को अरब सागर से शुरू हुआ निसर्ग चक्रवात महाराष्ट्र और गुजरात के समुद्री तटों पर पहुंचा।निसर्ग से निपटने की पहले ही तैयारी कर ली गई थी। चक्रवात आने से पहले ही तटवर्ती इलाकों में रहने वाले हज़ारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका था। एनडीआरएफ की टीम लगातार सुरक्षा मुहैया कराने के लिए तत्पर थी। हालांकि निसर्ग चक्रवात ने मुंबई पहुंचने से 50 किमी पहले ही समुद्र में ही अपना रास्ता बदल लिया था इससे बड़ा नुकसान नहीं हुआ। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में निसर्ग चक्रवात के चलते अभी तक तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। रायगढ़ में एक तो पुणे में 2 लोगों की मौत का कारण निसर्ग चक्रवात बना।