दमोह में खुद सोशल डिस्टेंसिंग भूले सायरन बजवाने वाले शिवराज, बच्चों से जमकर मिलाया हाथ

दमोह में राहुल लोधी के नामांकन के बाद एक चुनाव सभा आयोजित की गई, चुनावी सभा में मौजूद लोगों से लेकर खुद मुख्यमंत्री तक कोरोना के गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए दिखे

Publish: Mar 31, 2021, 03:39 AM IST

भोपाल/दमोह। प्रदेश भर में कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए संकल्प दिलाने हेतु सायरन बजवाने वाले खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गाइडलाइन का पालन नहीं कर सके। दमोह में आयोजित एक चुनावी सभा के बीच खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और न ही दो गज की दूरी बरतने का कोई खयाल रखा। शिवराज सिंह चौहान खुद तमाम ज़रूरी एहतियातों को ताक पर रखते हुए बच्चों से हाथ मिलाते और उनके सिर पर हाथ रखते हुए दिखे। 

दरअसल मंगलवार को दमोह उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी के नामांकन के बाद बीजेपी की एक चुनावी सभा आयोजित की गई। इस दौरान न तो सभा में मौजूद आधे से ज़्यादा लोग बिना मास्क के दिखाई दिए। दो गज की दूरी लोगों के बीच नदारद दिखी। सभा में मौजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखते हुए नज़र आए। कमोबेश यही हाल सभा के मंच का भी था। मंच पर मौजूद नेताओं के बीच सोशल डिस्टेंसिग नदारद दिखी। 

यह भी पढ़ें : बीजेपी में बिन बुलाए मेहमान जैसे हो गए हैं महाराज, बंगाल स्टार प्रचारकों में 24वें पायदान पर रहने वाले सिंधिया पर कांग्रेस का तंज

लेकिन इन सबके बीच खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जिस तरह से कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखे। जिस तरह से बीजेपी के नेताओं और मुख्यमंत्री ने महज़ चुनावी रैली के लिए इतनी बड़ी लापरवाही बरती, यही वजह है कि कांग्रेस और समूचा विपक्ष बीजेपी पर कोरोना को लेकर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप मढ़ता अक्सर विपक्ष का कहना होता है कि बीजेपी के लिए कोरोना चुनाव और चुनावी रैलियों के दौरान छू मंतर हो जाता है। 

यह भी पढ़ें : अलीराजपुर में रेप पीड़िता के साथ मारपीट मामले में बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान, डीजीपी और कलेक्टर ने मांगी रिपोर्ट

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भी दमोह में आयोजित चुनावी सभा को लेकर शिवराज और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री के पास खड़े केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल , मंत्री गोपाल भार्गव और भाजपा प्रत्याशी तक ने मास्क नहीं लगाया , शारीरिक दूरी भी ग़ायब? सलूजा ने आगे कहा, 'सुबह दमोह जाने के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज जी कोरोना पर नियंत्रण की समीक्षा कर कर गये और शाम को वापस आकर फिर कोरोना की समीक्षा करेंगे,लोगों से नियमो के पालन की अपील करेंगे और ख़ुद अपनी पार्टी के नेताओ के साथ दिन में दमोह में आमसभा में कोरोना के नियमो का ख़ूब मज़ाक़ उड़ा रहे है ?'