Bhopal: अस्पताल के शौचालय में नवजात शिशु का शव मिला

बैरसिया सरकारी अस्पताल के शौचालय में नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप, अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर मां की तलाश में जुटी पुलिस

Updated: Sep 25, 2020, 08:50 PM IST

Photo Courtesy: newsone
Photo Courtesy: newsone

भोपाल। राजधानी भोपाल में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां बैरसिया के सरकारी अस्पताल के शौचालय में एक मासूम बच्चे का शव फेंककर कोई चला गया। जिसे शौचालय की सफाई के दौरान सफाईकर्मी ने देखा और इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी। इस मामले की शिकायत पुलिस में कर दी गई है। अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार यह प्रीमेच्चोर लड़का है। जिसका जन्म 2-3 दिन पहले हुआ होगा।

बैरसिया अस्पताल में नवजात का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बैरसिया पुलिस का कहना है कि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। वहीं नवजात शिशु की मां का पता लगाने के लिए बैरसिया, भोपाल और आसपास के इलाकों के अस्पतालों से जानकारी मंगाई जा रही है, कि पिछले दिनों कितने बच्चों का जन्म हुआ। गौरतलब है कि बच्चे की मां का पता लगाने के बाद बच्चे की मां का DNA टेस्ट करवाया जाएगा। और फिर बच्चे का DNA महिला के DNA से मैच करवाया जाएगा ताकि मां की पहचान का खुलासा हो सके।

पुलिस को शक है कि कोई इस बच्चे को अस्पताल में छोड़कर गया होगा। पुलिस इसी आधार पर बच्चे के परिजन की तलाश में जुटी है। फिलहाल बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार बच्चा प्रीमेच्योर है। पुलिस इस बात की पड़ताल भी कर रही है कि बच्चे को किसी ने शौचालय में फेंका है, या फिर किसी महिला ने वहीं बच्चे को जन्म दिया है। फिलहाल पुलिस अस्पताल में तैनात कर्मचारियों और मरीजों से पूछताछ कर रही है।