बागेश्वर धाम प्रमुख को जान से मारने की धमकी, कट्टरपंथी सिख नेता ने कहा- उल्टी गिनती शुरू हो गई
छतरपुर जिले के बागेश्वरधाम पीठ के प्रमुख और प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई है।
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर जिले के प्रमुख व कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री अपने विवादास्पद बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। शास्त्री के एक बयान को लेकर पंजाब में बवाल शुरू हो गया है। मामला इतना बढ़ गया कि कट्टरपंथी सिख नेता ने शास्त्री को जान से मारने तक की धमकी दे डाली है।
दरअसल, 18 मार्च को मुरादाबाद के एक धार्मिक कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि अब तो आवाज यहां तक भी आ गई। अब तो जल्दी से जल्दी उस मंदिर की पूजा भी प्रारंभ हो जानी चाहिए। अयोध्या में राम जी बैठ गए। काशी में नंदी भगवान निकल आए। यह मुहुर्त है। अब हरिहर मंदिर में भी अभिषेक... रुद्राभिषेक हो जाना चाहिए।
दावा है कि यह बयान गोल्डन टेंपल के लिए नहीं बल्कि कल्की धाम संभल के लिए था। हालांकि, सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने इसे अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल से जोड़ दिया। उसने पंडित शास्त्री को धमकी तक दी कि उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है, चाहे जैसे मर्जी, उन्हें मार डालेंगे।
बरजिंदर परवाना ने एक कार्यक्रम के दौरान खुले मंच से कहा, 'बागेश्वर धाम वाले साधु ने बयान दिया कि वह जो हरमंदिर है, वहां हम अपनी पूजा करेंगे। अभिषेक करेंगे और मंदिर बनाएंगे। मैं कहता हूं कि आओ, पर एक बात याद रखना, हमने इंदिरा गांधी को मारा। यहां लाखों की फौज आई, उसे हमने गोलियों से भून दिया। बेअंत (पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह) को चंडीगढ़ में बम से उड़ाया। बागेश्वर वाला बाबा नोट कर ले कि आज से उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चाहे जैसे मर्जी हो, तुझे भी मार डालेंगे।'
वहीं इस मामले में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया एवं विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने परवाना की धमकी का कड़ा विरोध किया। शांडिल्य ने कहा कि बरजिंदर परवाना को 48 घंटे में गिरफ्तार किया जाए। इस बारे में उन्होंने पंजाब और हरियाणा के DGP को शिकायत भी भेजी। शांडिल्य ने आरोप लगाया कि परवाना ने हिंदू-सिख भाईचारे को तोड़ने की साजिश की है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो फिर वह इसको लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट जाएंगे।