Acid Attack: उज्जैन में एसिड डालकर जलाई गई नर्स, हालत नाज़ुक

पीड़ित नर्स को गंभीर हालत में इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया, आरोपी की तलाश कर रही है पुलिस

Updated: Nov 05, 2020, 02:01 AM IST

Photo Courtesy: DNA
Photo Courtesy: DNA

उज्जैन। उज्जैन में एक नर्स को एसिड फेककर बुरी तरह जला दिए जाने की दहलाने वाली वारदात सामने आई है। पीड़ित नर्स माधव क्लब रोड स्थित तेजनकर हॉस्पिटल में काम करती है और वह गंभीर हालत में मौत से जंग लड़ रही है। उसे इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया है।  एसिड की वजह से नर्स का चेहरा और शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है। एसिड कितना खतरनाक था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिस गद्दे पर एसिड गिरा वह गद्दा भी जल गया है। पुलिस ने आरोपी पूर्व पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है। 

बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने उस पर एसिड फेका उसका नाम मुकेश है और पीड़िता को पहले से जानता था। पीड़ित नर्स साईं धाम कॉलोनी में अकेली रहती थी। आरोपी ने बुधवार उसके घर का दरवाजा खटखटाया, जैसे ही सुनीता ने दरवाजा खोला मुकेश अंदर दाखिल हो गया और नर्स के चहरे पर एसिड उड़ेल दिया जिससे उसका पूरा चेहरा और शरीर का ऊपरी हिस्सा झुलस गया। इसके बाद नर्स की चीख सुनकर पड़ोसी जमा हो गए और किसी तरह उसे अस्पताल पहुंचाया गया। इस बीच मौका पाकर आरोपी वहां से भाग निकला।