इंस्टाग्राम वाले बाबा के झांसे में आया सॉफ्टवेयर इंजीनियर, कुंडली दोष बताकर की लाखों की ठगी
इंदौर में इंस्टाग्राम पर दिखे फर्जी बाबा के विज्ञापन से एक सॉफ्टवेयर इंजीनयर 6.20 लाख की ठगी का शिकार हो गया। कुंडली दोष और पूजा के नाम पर रकम ट्रांसफर कराई गई थी।
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ ऑनलाइन ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां इंस्टाग्राम पर दिखे एक फर्जी बाबा के विज्ञापन ने पढ़े-लिखे युवक को 6 लाख 20 हजार रुपये की चपत लगवा दी। कुंडली दोष और पूजा के नाम पर की गई इस ठगी में आरोपी ने डर और अंधविश्वास को हथियार बनाया। मामले की शिकायत मिलने पर क्राइम ब्रांच ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगी से जुड़े तीन बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, सॉफ्टवेयर इंजीनियर सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम रील्स देख रहा था। तभी उसकी नजर एक ऐसे बाबा के विज्ञापन पर पड़ी जो हर समस्या का समाधान करने का दावा कर रहा था। जिज्ञासा में युवक ने विज्ञापन पर क्लिक किया और यहीं से ठगी की पूरी कहानी शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें:MP: रतलाम में 15 लाख की MD ड्रग्स जब्त, पुलिस ने दो बाइक सवार तस्करों को भी किया गिरफ्तार
बाबा से संपर्क होते ही उसने कुंडली देखने के नाम पर युवक को डराना शुरू कर दिया। उसने दावा किया कि कुंडली में गंभीर दोष हैं और यदि तुरंत विशेष पूजा नहीं कराई गई तो भविष्य बर्बाद हो जाएगा। बाबा ने हालात को इस तरह पेश किया कि इंजीनियर का तर्क और विवेक दबता चला गया और उसे लगा कि यही व्यक्ति उसकी समस्याओं का एकमात्र समाधान है।
इसके बाद कुंडली दोष दूर करने और पूजा-पाठ के नाम पर अलग-अलग चरणों में मोटी रकम मांगी गई। डर और भरोसे के चलते सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अलग-अलग बैंक खातों में कुल 6 लाख 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। रकम भेजने के बावजूद न तो कोई समस्या सुलझी और न ही बाबा की तरफ से कोई ठोस जवाब मिला।
यह भी पढ़ें:MP: गूगल मैप्स का विकल्प बनेगा लोकपथ एप-2, हर सड़क, टोल और ब्लैक स्पॉट की मिलेगी पूरी जानकारी
जब खाते से पैसे निकल चुके और बाबा ने संपर्क तोड़ लिया तब युवक को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उसने इंदौर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन तीन बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है जिनमें ठगी की राशि भेजी गई थी।
फिलहाल क्राइम ब्रांच फर्जी बाबा के नेटवर्क और ठगी के तरीके की गहन जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी ने और कितने लोगों को इसी तरह अपने जाल में फंसाया है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर दिखने वाले ऐसे विज्ञापनों और चमत्कारी दावों से सावधान रहें और किसी भी तरह की वित्तीय जानकारी या राशि साझा करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल जरूर करें।
यह भी पढ़ें:MCU में परीक्षा से रोके जाने पर स्टूडेंट्स का हंगामा, कुलगुरु से मिला NSUI प्रतिनिधिमंडल




