Bus Hijack: किस्त नहीं चुकाने पर फाइनेंस कंपनी ने बस हाइजेक की

बस मालिक से विवाद के कारण फाइनेंस कंपनी ने हाइजैक की बस, गुरुग्राम से पन्ना जा रही थी बस, झांसी में बरामद, यात्री सुरक्षित

Updated: Aug 20, 2020, 02:11 AM IST

photo courtesy : patrika
photo courtesy : patrika

भोपाल। दिल्ली से मध्यप्रदेश के पन्ना जा रही यात्री बस को बदमाशों ने हाईजैक कर लिया। यह यात्री बस अब झांसी पहुंच गई है। ग्वालियर एसपी ने आगरा एसएसपी से फोन पर बात कर इस बात की पुष्टि की है। बस मालिक और फाइनेंस कंपनी के आपसी झगड़े की वजह से बस हाइजैक की साजिश रची गई थी। श्रीराम फायनेंस कंपनी पर बस हाईजैक करने का आरोप है। फिलहाल बस के सभी यात्री सुरक्षित हैं।

दरअसल आगरा में श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने एक यात्री बस को हाईजैक कर लिया। कम्पनी के लोगों  ने आगरा के मलपुरा इलाके से अगवा किया था। आगरा के एसएसपी का कहना है कि बस को मध्य प्रदेश सीमा के पास बरामद किया गया है और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

आगरा के एसएसपी से मिली जानकारी के अनुसार बस यात्रियों तक आगरा पुलिस पहुंच गई है। सभी यात्री झांसी के पास एमपी की सीमा में सकुशल मिले हैं। पुलिस का कहना है की श्रीराम फाइनेंस कर्मियों ने बस को अगवा कर लिया था। पुलिस अब ग्वालियर की श्रीराम फाइनेंस कंपनी के पर मामला दर्ज करने की तैयारी में है। दरअसल श्रीराम कंपनी ने ही बस को फाइनेंस किया था। बस मालिक पर लोन की किस्त नहीं चुकाने का आरोप है। जिस कारण फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने बस हाइजैक कर ली थी।

गौरतलब है कि बस के ड्राइवर और कंडक्टर को बस से जबरन उतारकर बदमाश बस ले गए थे।इस बस में 34 यात्री सवार थे। बदमाशों ने खुद को फाइनेंस कर्मी बताकर बस को रुकवाया था। गुरुग्राम से पन्ना के अमानगंज के लिए बस रवाना हुई थी। बस हाईजैक की खबर मिलते ही पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर आ गया था।