भोपाल में चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार

वीआईपी रोड की घटना, कार में सवार थे पति पत्नी, पांच वर्षीय बच्चा भी था साथ, दमकल की गाड़ी ने बुझाई आग

Publish: Sep 05, 2021, 07:13 AM IST

भोपाल। शनिवार रात राजधानी भोपाल में एक चलती कार में आग लग गई। गनीमत रही कि कार में सवार परिवार बाल-बाल बच गया। कार में पति और पत्नी उनका एक पांच वर्षीय बच्चा मौजूद था। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर कार में लगी आग बुझा दी। 

शुक्रवार शाम को पति और पत्नी अपने बच्चे के साथ भोपाल भ्रमण पर निकले हुए थे। ब्रेजा कार में सवार परिवार जब अपने घर की ओर लौट रहा था, तभी वीआईपी रोड के पास गौहर महल के गेट के सामने कार से अचानक धुआं उठने लगा। गाड़ी चला रहे अर्पित दिक्षित ने जैसे ही कार से धुआं उठते हुए देखा, वे फौरन ही अपनी पत्नी और बच्चे के साथ कार से बाहर निकल आए। 

इस बीच डायल हंड्रेड और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने की वजह से कार का इंजन जल गया था। कार के मालिक अर्पित दिक्षित पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। 2018 में ही उन्होंने यह कार खरीदी थी। दोनों पति पत्नी बैंगलोर में काम करते हैं। फिलहाल वर्क फ्रॉम होम होने के चलते भोपाल के ओल्ड सुभाष नगर में रहते हैं।