भोपाल में सीएम शिवराज ने किया ध्वजारोहण, बोले, मां भारती का खून हमारी रगों में दौड़ रहा है

इंदौर में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया ध्वजारोहण, प्रदेश के 31 जिलों में मंत्रियों ने ली परेड की सलामी, कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में फहराया तिरंगा

Updated: Aug 15, 2021, 05:16 AM IST

भोपाल। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल स्थित लाल परेड ग्राउंड पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों के नाम संदेश देने के बाद परेड की सलामी ली। सीएम ने इन दौरान कहा कि मां भारती का खून हमारी रगों में दौड़ रहा है, हम इसके लिए जिएंगे और इसके लिए ही मरेंगे। सीएम ने इस दौरान यह भी कहा कि हम हर महीने 1 लाख युवाओं को रोजगार देने की कोशिश करेंगे।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मी बाई, रामप्रसाद बिस्मिल, टंटया भील, भीमा नायक, शंकर शाह, रघुनाथ शाह, सआदत खां, रानी अवंतीबाई, कुँ वर चैनिसंह, हिरदे शाह, राणा बख्तावर सिंह, ठाकुर रणमत सिंह और खाज्या नायक को याद करते हुए कहा कि इन्होंने देश की स्वाधीनता के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्यौछावर किया है।

सीएम शिवराज ने इस दौरान कहा कि हमें आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के संकल्प को पूरा करना है। उन्होंने कहा, 'हम सड़कों का जाल बिछा रहे हैं, एक जमाना था जब पता ही नहीं चलता था कि सड़कों में गड्ढे हैं या गढ्ढों में सड़कें हैं। विकास के लिए हमारे प्रयास लगातार जारी हैं। 2003 तक साढ़े सात लाख हेक्टेयर तक सिंचाई होती थी, हमारा लक्ष्य है 2023 तक हम 65 लाख हेक्टेयर तक सिंचाई करेंगे।'

यह भी पढ़ें: 75th Independence Day: पीएम मोदी ने दिया सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का नारा

मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर कहा कि अभी निश्चिंत नहीं रहना है, बल्कि सावधानी रखनी है। उन्होंने कहा, 'कोरोना में हमने अपनों को खोया है, आज मैं प्रदेश की जनता को, फ्रंट लाइन वर्कर को, डॉक्टर्स को और सभी कोरोना वारियर्स को प्रणाम करता हूं। हम दवाई, ऑक्सीन, इलाज की युद्धस्तर पर तैयारी कर रहे हैं। वैक्सीनेशन का बड़ा अभियान हम चला रहे हैं, 3 करोड़ 75 लाख भाईयों-बहनों को पहला डोज लगाया जा चुका है, हमारा संकल्प दिसंबर तक सभी प्रदेशवासियों का टीकाकरण कराने का है। हम रोज 75-80 हजार टेस्ट भी कर रहे हैं।'

बाढ़ पीड़ित चिंता न करें: सीएम शिवराज

बाढ़ पीड़ितों को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि, 'बाढ़ में घरों और फसलों की बर्बादी हुई, मैं पीड़ितों को आश्वस्त कर रहा हूं की चिंता मत करना। इस संकट से सरकार आपको निकालेगी।' उन्होंने प्रदेश में 2 हजार मेगावाट बिजली बनाने और 1 करोड़ 22 लाख लोगों को घर पर पानी उपलब्ध कराने का दावा किया। महिलाओं को लेकर कहा कि बेटी के जन्म के बाद से ही उसके खाते में दो हजार रुपए जमा होंगे। किसी भी तरह की प्रापर्टी खरीदने में महिला का नाम होने पर स्टाम्प ड्यूटी सिर्फ 1 फीसदी ही लगेगी।

उधर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में ध्वजारोहण किया वहीं पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में तिरंगा फहराया। प्रदेश के 31 जिलों में मंत्रीयों ने परेड की सलामी ली। वहीं, अन्य जिलों में कलेक्टर ही मुख्य अतिथि रहे।