आइटम कहने से दुखी इमरती देवी ने कमलनाथ की मां बहन को कहे अमर्यादित शब्द

MP By Elections: कमलनाथ के आइटम वाले बयान पर इमरती देवी ने पलटवार करते हुए उन्हें पागल करार दिया, साथ ही उनकी स्वर्गवासी मां और बहन के लिए भी कहे अमर्यादित शब्द

Updated: Oct 22, 2020, 10:25 PM IST

Photo Courtesy : News18
Photo Courtesy : News18

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा बीजेपी प्रत्याशी  इमरती देवी को आइटम कहने पर उपजे विवाद के बाद अब इमरती देवी की ओर से अमर्यादित टिप्पणी का मामला सामने आया है। शिवराज सरकार में मंत्री इमरती ने कमलनाथ की स्वर्गवासी मां और उनकी बहन को बंगाली आइटम बताया है। इमरती देवी का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इमरती कह रही हैं कि, 'कमलनाथ बंगाली आदमी है। वह सीएम बनने के लिए मध्यप्रदेश आया। उस व्यक्ति को क्या कहा जाए, मुख्यमंत्री के पद से हटा तो पागल हो गया। अब पागल होकर प्रदेश में घूम रहा है और कुछ भी कह सकता है। उसकी मां और बहन आइटम होगी बंगाल की। हमें यह पता थोड़ी न है।'

इमरती देवी के इस वीडियो को कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने साझा किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'छिन्दवाड़ा से 10 बार लोकसभा पहुँचने वाले, संसद के “वरिष्ठ” सदस्य पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी स्वर्गीय माँ के लिये इमरती देवी के “मधुर” वचन।'

 

 

और पढ़ें: मंत्री उषा ठाकुर ने कहा मदरसों से निकलते हैं आतंकवादी, कांग्रेस ने की EC से शिकायत

बता दें कि आइटम वाले बयान को लेकर बीजेपी द्वारा बवाल काटने के बाद निर्वाचन आयोग ने पूर्व सीएम कमलनाथ को नोटिस भेजा है। आयोग ने कांग्रेस नेता से 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने की मांग की है अन्यथा कार्रवाई करने की बात कही है। हालांकि, अबतक कमलनाथ की ओर से स्पष्टीकरण को लेकर खबर लिखे जाने कोई बयान नहीं दिया गया है।