Rahat Indori: कोरोना ने छीन लिया एक जिंदादिल इंसान और खनकती शायरी का जादूगर
Coronavirus in MP: मशहूर शायर राहत इंदौरी ने अरविंदो अस्पताल में ली आखिरी सांस, इंदौर के डॉक्टर भंडारी ने कहा बेहद नाजुक थी उनकी हालत

इंदौर। मशहूर शायर राहत इंदौरी का देहांत हो गया है। वे आज सुबह ही कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोविड केयर सेंटर अरविंदो अस्पताल में भर्ती हुए थे। अरविंदो अस्पताल के डायरेक्टर विनोद भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें इलाज के दौरान कई प्रकार की दिक्कतें आईं। जिसमें पायलेटर निमोनिया, सत्तर प्रतिशत लंग खराब, हाइपर टेंशन और डायबिटीज तो था ही, दो रोज़ पहले ही किसी प्राइवेट अस्पताल में उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था। यह अटैक काफी गंभीर था। लेकिन उसके बाद उनकी हालत बेहतर हुई थी। हालांकि डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।
राहत इंदौरी ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया था कि कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अरविंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।'
कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है.ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँ
दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँ
एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.
— Dr. Rahat Indori (@rahatindori) August 11, 2020
उन्होंने अपने फैन्स से आग्रह किया था कि उन्हें या घर के लोगों को फ़ोन ना करें। खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर मिलती रहेगी।
इस सूचना के बाद ट्विटर पर उनके फैन्स उनकी सलामती की दुआ कर रहे थे। ग़ौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 10 अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण के 866 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 39,891 हो गई। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,015 हो गई है।