मध्य प्रदेश में शिव राज नहीं भ्रष्ट राज है, मंडला में सीएम चौहान पर बरसे कमलनाथ

शादी करने की राय तो राहुल गांधी जी को बहुत लोगों ने दी, लेकिन शादी एक निजी मामला होता है, इसमें किसी की राय काम नहीं करती, लालू यादव द्वारा राहुल गांधी को दिए सलाह पर बोले कमलनाथ

Updated: Jun 24, 2023, 01:10 PM IST

मंडला। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर मंडला पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां कांग्रेस के मंडलम-सेक्टर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। साथ ही एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया। मंडला में प्रेस को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में "शिव" राज नहीं "भ्रष्ट" राज है।

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पीसीसी चीफ ने कहा, 'मंडला जिला हमेशा मेरे हृदय के करीब रहा है, परंतु आज यह देखकर दुख होता है कि मंडला जिला आज भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और पलायन की राजधानी बन गया है। मंडला की जनता शिवराज सिंह चौहान की सैकड़ों झूठी घोषणाओं की गवाह है। उदाहरण के तौर पर मेडिकल कॉलेज की घोषणा शिवराज जी कर गए थे, लेकिन मैंने मुख्यमंत्री रहते हुए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किया था।'

कमलनाथ ने कहा, 'केंद्र सरकार के आंकड़े बताते हैं कि मध्य प्रदेश आदिवासियों के अत्याचार में देश में सबसे आगे हैं। आज प्रदेश में "शिव" राज नहीं "भ्रष्ट" राज है, नीचे से लेकर ऊपर तक भ्रष्टाचार है। पैसे दो और काम लो। हाल ही में हुए महाकाल लोक निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ। यहां खोखली सरकार द्वारा खोखली मूर्तियां बनाई गई। भाजपा सरकार के 18 वर्षों में 22 हजार घोषणाएँ अधूरी है। आज मुझे जनता पर पूरा भरोसा है कि वह इस कलाकारी की राजनीति को भलीभांति समझ रही है।'

लालू यादव द्वारा राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दिए जाने को लेकर सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा, 'शादी करने की राय तो राहुल गांधी जी को बहुत लोगों ने दी, लेकिन शादी एक निजी मामला होता है। इसमें किसी की राय काम नहीं करती।' पूर्व सीएम ने आगे कहा कि मुझे अपने विधायकों पर पूरा विश्वास है, आदिवासी हितों के लिए हमारे विधायक लड़ाई लड़ते हैं।

कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका में लोकतंत्र की बातें कर रहे हैं, परंतु यह आज मीडिया के बंधुओं को स्वयं से पूछना चाहिए। आपके हाथों में कैमरा कागज और कलम है परंतु क्या आप सत्य लिखने और दिखाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं?'

पूर्व सीएम ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी के पास मुझ पर बोलने के लिए कुछ बचा नहीं है तो अब उन्होंने पोस्टर लगवाने का हथकंडा अपनाया है। परंतु यह देश और प्रदेश की जनता जानती है कि मेरा 44 साल राजनीतिक जीवन बेदाग रहा है, कोई व्यक्ति मुझ पर उंगली नहीं उठा सकता। भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों को गुमराह करने की राजनीति कर रही है, भाजपा की सोच में आदिवासी शोषण करना है। पेशा कानून को लागू करने में इन्हें 18 वर्ष क्यों लगे? और पेसा कानून की भर्ती में भी घोटाला कर दिया भाजपा के लिए हर योजना घोटाला करने का एक माध्यम बन जाती है।'