मुझे राजनीति का अनुभव था सौदेबाजी का नहीं

कांग्रेस के पूर्व विधायक लालच का शिकार हो गए और मप्र में कांग्रेस सरकार गिर गई।

Publish: May 04, 2020, 02:22 AM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकारों से लाइव चर्चा में कहा कि मुझे राजनीति का अनुभव था। सौदेबाजी का नहीं। कांग्रेस के पूर्व विधायक लालच का शिकार हो गए और मप्र में कांग्रेस सरकार गिर गई। उप-चुनाव में तय हो जाएगा मध्यप्रदेश की जनता क्या चाहती है, हम 24 में से 20 से 22 सीटें जीतेंगे।

नाथ ने कहा कि हमने 22 लाख किसानों का कर्ज़ माफ किया है। 15 साल बाद हमारी सरकार 15 महीने के लिए बनी लेकिन साढ़े 12 महीने ही काम करने को मिला। मैं प्रदेश को नई दिशा देना चाहता था। हमारी  सरकार के समय में शुरु हुई योजनाएं आगे नहीं बढ़ीं हैं। भाजपा सरकार में राशन नहीं है लेकिन शराब की दुकानें खुल रही हैं।

नाथ ने कहा कि जो सरकार 15 साल तक रही वो हमसे कैसे हिसाब मांग रही है। किसानों का ऋण माफ हवा में नहीं किया गया, इसके पूरे दस्तावेज हैं जिसमें किसानों के नाम से लेकर मोबाइल नंबर तक हैं। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का दुख नहीं है कि हमारी सरकार चली गई, दुख इस बात का है कि कांग्रेस की सरकार में किसानों के लिए चलाई गई योजनाओं को बंद किया जा रहा है। हमने ज्यादातर किसानों का कर्जा माफ कर दिया था, जो बचे थे उनका कर्जा नई सरकार को माफ करना चाहिए। हमने पहले ही इसको लेकर चेताया था, लेकिन भाजपा के लोग इसका मजाक बनाते रहे। इससे आज आर्थिक गतिविधियां मंद पड़ गई है।

कमलनाथ ने कहा कि मैं रोजगार की बात करता था लेकिन आज प्रदेश में युवाओं का हाल खराब है। राशन दुकान में राशन नहीं है लेकिन प्रदेश में शराब की दुकानें खुलने जा रही हैं। जो कर्मचारी निजी कंपनियों में और अलग-अलग स्थानों पर काम करते हैं, उन्हें सरकार को सैलरी देना चाहिए। तीन महीने का बिजली बिल माफ करना चाहिए। जो छोटे व्यापारी है उनका एक करोड़ रुपए तक का कर्जा माफ करना चाहिए।