Kamal Nath: हमारा युवा और किसान दोनों हताश

Sadbhavana Diwas: भारतीय लोकतंत्र और देश की संविधान की रक्षा के लिए भारत के युवाओं को एक लड़ाई और लड़ना होगा

Updated: Aug 21, 2020, 06:32 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी के 75 वीं जयंती के मौके पर प्रदेश के युवाओं को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी आधुनिक डिज़िटल भारत के सच्चे अर्थों में वास्तुविद थे। उन्होंने लोकतंत्र और सदभाव को मजबूत बनाने के साथ ही भारतीय राजनीति में भविष्य की सोच के एक राजनेता की पहचान बनाई और 21 वीं सदी के नए भारत की नींव रखी। उन्होंने कहा कि आज जो हालात है उससे हमारा युवा और किसान दोनों हताश हैं। 

कमलनाथ ने इस दौरान कहा कि, 'लोकतंत्र को व्यापक आधार देते हुए उन्होंने युवाओं को वोट देने का अधिकार दिया और वोट देने की आयु 21 वर्ष से घटा कर 18 वर्ष की। इस एक ऐतिहासिक निर्णय ने भारत में युवा लोकतंत्र की नींव रखी। 21वीं सदी के भारत में युवाओं के भविष्य की चिंता करते हुए उन्होंने दूरदर्शिता का परिचय देते हुए डिज़िटल भारत बनाने के लिये कंप्यूटर क्रांति की शुरुआत की। उस समय विरोधी दलों ने कंप्यूटर को लेकर विरोध और आन्दोलन किया। राजीव जी की सोच थी की युवा देश का भविष्य है उनकी भागीदारी और सक्षमता ही इस देश के निर्माण का भविष्य तय करेगी।

अच्छे भविष्य के इंतजार में ओवर एज हो रहे युवा

कांग्रेस नेता ने भारत के युवाओं के भविष्य को लेकर भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा, 'मुझे यह कहते हुए अफसोस है कि जो युवा 5-10 वर्ष पहले कॉलेज की पढ़ाई करके निकले हैं, वह अच्छे भविष्य का इंतजार करते-करते आज ओवर एज हो गये। ऐसे युवा जो पढे लिखे हैं और जिन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की है वह ना तो गांव के रहे और ना ही शहर के रहे। पिछले 15 वर्ष में हमारा मध्यप्रदेश बहुत पीछे रह गया है। नौकरी और रोजगार को लेकर न तो कोई सोच और न ही कोई योजना बन पाई। इससे नौजवानों में हताशा और निराशा का माहौल है।' उन्होंने सीएम शिवराज को निशाने पर लेते हुए कहा कि केवल मीडिया में ऐलान करने से नौजवानों को रोजगार नहीं मिलेगा।

संविधान की रक्षा के लिए युवाओं को एक लड़ाई और लड़ना है

कमलनाथ ने युवाओं से आह्वान किया है कि भारतीय लोकतंत्र और देश की संविधान की रक्षा के लिए भारत के युवाओं को एक लड़ाई और लड़ना होगा। उन्होंने कहा, 'प्रदेश की तस्वीर युवाओं के सामने है। 15 वर्ष की बीजेपी की सरकार और 15 महीने की कांग्रेस की सरकार। इस तस्वीर को पहचानना आवश्यक है। युवाओं को बाबा साहब भीम राव अंबेडकर द्वारा बनाए संविधान की रक्षा के लिए एक लड़ाई और लड़ना है।'