सांप्रदायिक विवाद सुलझाकर उपद्रवियों पर किया था लाठीचार्ज, रतलाम एसपी का आधी रात हुआ ट्रांसफर

हिंदू संगठनों ने मंगलवार रात आठ बजे कलेक्टर राजेश बाथम को ज्ञापन देकर जांच की मांग की। ज्ञापन के 4 घंटे बाद रात करीब 12 बजे एसपी राहुल कुमार लोढ़ा का ट्रांसफर हो गया।

Updated: Sep 11, 2024, 01:35 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में देर रात आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है। रतलाम और नरसिंहपुर जिले के एसपी बदले गए हैं। रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को एसपी रेल भोपाल और नरसिंहपुर एसपी अमित कुमार को रतलाम जिले का नया एसपी बनाया गया है।

दरअसल, रतलाम में गणेश स्थापना के दिन हुए उपद्रव के मामले में हिंदू संगठनों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए गए थे। चुकीं, एसपी रहते राहुल लोढ़ा ने सांप्रदायिक विवाद सुलझाकर उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया था।

गणेश प्रतिमा जुलूस में जब ये अफवाह फैली की समुदाय विशेष द्वारा जुलूस पर पत्थर फेंके गए हैं। तो राहुल लोढ़ा ने सक्रियता से तत्काल सारे सीसीटीवी फुटेज देखे। जिसमें यह स्पष्ट हो गया कि पत्थरबाजी को लेकर अफवाह फैलाई गई है। इस बात की जानकारी लगने के बावजूद हिंदू संगठन के लोग उपद्रव कर रहे थे ऐसे में लोढ़ा ने लाठीचार्ज के आदेश दिए।

लोढ़ा को हिंदू संगठनों पर लाठीचार्ज करने के कारण रतलाम एसपी पद से हटा दिया गया। हिंदू संगठनों ने मंगलवार रात आठ बजे कलेक्टर राजेश बाथम को ज्ञापन देकर जांच की मांग की थी। 24 घंटे में जांच और कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। ज्ञापन के 4 घंटे बाद रात करीब 12 बजे एसपी राहुल कुमार लोढ़ा का ट्रांसफर हो गया।