राजनीति छोड़ दो वरना... पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को मिली जान से मारने की धमकी
पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को धमकी भरा पत्र मिला है। उन्हें राजनीति नहीं छोड़ने पर हत्या की धमकी दी गई है।
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह को धमकी भरी चिट्ठी मिली है। इस बात का खुलासा डॉक्टर गोविंद सिंह ने खुद शुक्रवार को लहार में कांग्रेस की जनसभा दौरान किया था। अब चिट्ठी भी सामने आई है, जिसमें उन्हें राजनीति नहीं छोड़ने पर हत्या की धमकी दी गई है।
जानकारी के मुताबिक पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को अज्ञात आरोपी ने डाक के जरिए भिंड के लहार वाले घर पर खत भेजा है। धमकी भरे इस पत्र में लिखा है, 'गोविंद सिंह मैं तुम्हें चेतावनी दे रहा हूं कि तुम लहार में नेतागिरी बंद कर दो। तुम्हारी मौत नजदीक है। तुम हर नेता, पुलिस के बड़े अधिकारियों की शिकायत कर रहे हो। अब तुम्हारे दिन खत्म है। जल्द सुधर जाओ नहीं तो मौत को तैयार रहो।'
इससे पहले शुक्रवार को ही कांग्रेस ने लहार में बड़ा प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, कई विधायक और नेता लहार पहुंचे थे। मंच पर सबसे पहले डॉक्टर गोविंद सिंह ने अपना उद्बोधन देते हुए पूरी सभा में इस बात का खुलासा करते हुए सनसनी फैला दी, कि उनको पिछले दिनों धमकी भरी चिट्ठी मिली है।
गोविंद सिंह को मिली चिट्ठी की बात सामने आती ही पूरे सभा स्थल पर सनसनी फैल गई। अपने उद्बोधन में आगे बढ़ते हुए डॉक्टर गोविंद सिंह एक पल के लिए काफी भावुक हो गए। उनकी आंखों में आंसू तक आ गए। डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा, कि उनके कार्यकर्ताओं को चुन चुन कर निशाना बनाया जा रहा है, उन पर फर्जी मामले दर्ज किया जा रहे हैं और थानों के अंदर उन पर अत्याचार किए जा रहे हैं।