जबलपुर में शिक्षक के घर लोकायुक्त की छापेमारी, अकूत संपत्ति का हुआ खुलासा
जबलपुर के सुहागी क्षेत्र में लोकायुक्त पुलिस ने सहायक शिक्षक हरिशंकर दुबे के घर और फार्म हाउस पर छापा मारा, जहां उनकी आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ।

जबलपुर| शहर के सुहागी क्षेत्र में लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार दोपहर सहायक शिक्षक हरिशंकर दुबे के घर और फार्म हाउस पर छापा मारा, जहां उनकी आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ। जांच के दौरान दो मंजिला बंगला, एक लग्जरी कार और कई जमीनों के दस्तावेज बरामद हुए। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े के अनुसार, करीब चार घंटे की कार्रवाई में 90 से अधिक अलग-अलग जमीनों के खसरे जब्त किए गए, जो परिवार के सदस्यों के नाम पर दर्ज हैं। यह जांच का विषय है कि ये संपत्तियां वास्तव में किन-किन लोगों के नाम पर हैं।
दरअसल हरिशंकर दुबे 1986 से शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं और वर्तमान में शासकीय स्कूल बरखेड़ा में पदस्थ हैं। अगले वर्ष उनका सेवानिवृत्त होना तय है। पूरी नौकरी जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों में करने के बावजूद उन्होंने 100 प्रतिशत से अधिक अनुपातहीन संपत्ति अर्जित कर ली।
यह भी पढ़ें: शिवपुरी में सरकारी टीचर के घर EOW की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति मामले में हो रही है छानबीन
इस बीच, यह भी सामने आया कि हरिशंकर दुबे का बेटा अतुल दुबे भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य है और पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेता है। हालांकि, कार्रवाई के दौरान अतुल दुबे मौके पर मौजूद नहीं थे। फिलहाल, लोकायुक्त की जांच जारी है।