MP News : एंबुलेंस चाहिए तो बीजेपी नेता से फोन लगवाइए

संकट में बुज़ुर्ग को मिन्नत, पूजा, पैसा कुछ ना आया काम, 'प्रभु'राम चौधरी के फ़ोन पर मिली एंबुलेंस

Publish: Jun 23, 2020, 08:25 AM IST

कोरोना से निपट रहे मध्‍य प्रदेश में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की दुर्गति के ये हाल हैं कि अब बिना सिफारिश एंबुलेंस भी मिलना मुहाल है। ताजा मामला रायसेन जिले का है। यहां एंबुलेंस नहीं मिलने पर गरीब बुजुर्ग पूरनलाल अपनी लकवाग्रस्‍त पत्नी मोहन बाई को साइकिल पर झोली में बांधकर अपने गांव जाने को मजबूर हुआ। 80 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से शुरू हुई, लेकिन राह में तपिश और बारिश की आशंका ने चलना दूभर कर दिया। ना किसी से मिन्नत काम आ रही थी, ना कोई और उपाय। एंबुलेंस की आस में आखिरी कोशिश के तौर पर उन्होंने एक सिफारिशी कॉल किया, जो काम आ गयी। पूरनलाल ने भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी को गुहार लगाई तो उनके फोन से तुरंत एंबुलेंस उपलब्‍ध हो गई।

पूरनलाल ने मीडिया को अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि रायसेन जिला अस्पताल में उसकी पत्नी के लकवे का इलाज हो रहा था। अस्‍पताल से छुट्टी के बाद रायसेन से करीब 80 किलोमीटर दूर कुंडली-बम्होरी गांव जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली। मिन्नतों के बाद भी उन्‍हें सहायता नहीं मिली तो बुजुर्ग ने चादर की झोली बनाई और फिर पत्नी को उसमें बैठाकर साइकिल से गांव की ओर निकल पड़े। करीब 20 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद रास्ते में कांग्रेस नेता देवेंद्र पटेल की नजर उन पर पड़ी। देवेंद्र पटेल ने उनकी पीड़ा सुन पूर्व मंत्री और अब बीजेपी नेता डॉ. प्रभुराम चौधरी को फोन किया। डॉ. प्रभुराम चौधरी के कहने पर तहसीलदार अजय पटेल ने बुजुर्ग दंपति को एंबुलेंस से बम्होरी गांव तक पहुंचाया।