MP Monsoon 2020 : 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

रीवा, सागर,ग्वालियर, उज्जैन और चंबल संभाग में भारी बारिश की संभावना, राजधानी भोपाल को छिटपुट बारिश से करना होगा संतोष

Publish: Jul 21, 2020, 06:29 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। मौसम केंद्र ने रीवा, सागर, चंबल संभाग के कुछ जिलों में बारिश के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। वहीं बालाघाट, भिंड, छतरपुर,दमोह, कटनी, मंडला, मुरैना, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रीवा, सतना, शाजापुर, शिवपुरी, टीकमगढ़ और उमरिया जिलों में बिजली गिरने की आशंका जताई जा रही है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार साउथ और वेस्ट रीजन राजस्थान में उपरी हवा का चक्रवात बनने से ग्वालियर, उज्जैन और चंबल संभाग में भारी बारिश की संभावना है। वहीं आगामी 24 घंटों में भोपाल में फिलहाल कोई सिस्टम एक्टिव नहीं होने के वजह से भारी वर्षा की संभावना नहीं है, केवल कुछ देर गरज चमक के साथ सामान्य बारिश का पूर्वानुमान है।

सोमवार को राजधानी भोपाल में भी कुछ देर के लिए बारिश हुई। लेकिन शहरवासियों को सावन की झड़ी का बेसब्री से इंतजार है। भोपाल में दिनभर बादल छाए रहने से मौसम में ठंडा हो गया। भोपाल में बीते 19 जुलाई तक केवल 65 मिली मीटर ही बरसात हुई है। यह मात्रा सामान्य बारिश से भी कम है।

वहीं पिछले 24 घंटे में प्रदेश के रामनगर में 11 सेमी, मुरैना 07 सेमी, सिवनी 05, गोहद 05, डबरा 04, रीवा 04 सेमी, ग्वालियर, थांडला, ओरछा और कटंगी में तीन-तीन सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।