Coronavirus MP: बीजेपी के सांसद और विधायक कोविड पॉज़िटिव

MP BJP: गुरुवार को मिले एक दिन के सबसे ज़्यादा पॉज़िटिव, राज्‍यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी और निवाड़ी विधायक अनिल जैन भी संक्रमित

Updated: Aug 14, 2020, 08:14 AM IST

photo courtesy: indian express
photo courtesy: indian express

भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 1014 नये पॉजिटिव मामले आए हैं। प्रदेश में एक दिन में मरीजों का अब तक का सर्वाधिक आँकड़ा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में गुरुवार शाम 6 बजे तक कुल 17 लोगों की मौत हुई। जबकि बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 870 मामले सामने आए थे और प्रदेश भर में कुल 15 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ा था। जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या कुल 1065 हो गई है।

वहीं मध्यप्रदेश में बीजेपी नेताओं के संक्रमित होने का सिलसिला भी लगातार जारी है। गुरुवार को दो और बीजेपी नेताओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीजेपी से राज्‍यसभा सांसद डॉक्‍टर सुमेर सिंह सोलंकी और उज्जैन के निवाड़ी से बीजेपी विधायक कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

गुरुवार को बड़वानी में 16 नए संक्रमितों की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें से एक नाम डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी का भी है। पिछले कई दिनों से उनकी तबीयत नासाज थी जिसके बाद उन्होंने कोरोना जांच करवाई थी अब उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बीजेपी सांसद क्वारंटाइन हो गए हैं। जिला प्रशासन उनके घर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। गौरतलब है कि बड़वानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 942 है जिसमें से 207 मरीज एक्टिव मरीज हैं। राज्यसभा सांसद ने पिछले दिनों अपने संपर्क में आए लोगों से कोविड 19 टेस्ट कराने की अपील की है।

वहीं उज्जैन के निवाड़ी से बीजेपी विधायक कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होने फेसबुक के जरिए अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। साथ ही अपील की है कि उनके संपर्क में आए लोग अपनी कोरोना जांच करवा लें। 

गौरतलब है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और तीन मंत्री अरविंद भदौरिया, राम खेलावन और विश्वास सारंग समेत प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के कई विधायक संक्रमित हो चुके हैं।