Bhopal Coronavirus: भोपाल में इंदौर से ज़्यादा कोविड पॉज़िटिव

Unlock 3.0: शनिवार को भोपाल में मिले सबसे ज्यादा संक्रमण के केस, कुल 156 मरीज, इंदौर में एक दिन में 120 केस आए सामने

Updated: Aug 02, 2020, 09:33 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में अनलॉक 3 के पहले दिन से कोरोना का कहर लगातार जारी है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 32,614 पर पहुंच गई है। एमपी में कभी इंदौर कोरोना का हॉट स्पॉट हुआ करता था। इंदौर में स्थिति सुधरी है तो भोपाल में बिगड़ गई है। तमाम पाबंदियों के बाद भी पिछले कुछ दिनों से भोपाल में इंदौर से अधिक केस आने लगे हैं। शनिवार को भी भोपाल में इंदौर से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को प्रदेश में 808 नए केस सामने आए। इनमें से भोपाल में 156 और इंदौर में कोरोना के 120 नए मरीज मिले हैं। भोपाल में शुक्रवार को 208 पॉज़िटिव केस आए थे जबकि इंदौर में पॉज़िटिव केस की संख्या 112 ही थी। यह स्थिति तब है जब भोपाल में 10 दिनों का लॉकडाउन जारी है। यह लॉकडाउन 3 अगस्त को ख़त्म होगा।  

शनिवार को जबलपुर में 125, ग्वालियर में 52, बड़वानी में 40, नीमच में 30, खरगौन में 23, विदिशा में 20, राजगढ़ में 19, सीहोर में 18, शिवपुरी में 16, रतलाम में 15, खंडवा और उज्जैन में 13-13, सागर और कटनी में 11, दमोह और होशंगाबाद में 10-10 नए केस सामने आए।

शिवपुरी जिले में 16 नए पॉजिटिव मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 303 तक पहुंच गई है। हरदा जिले में 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सक्रिय मरीजों की संख्या 29 तक पहुंच गयी। नीमच में 30 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 736 हो गई है।  सीहोर जिले में 18 नए कोरोना मरीज मिले हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 282 हो गया है।सीहोर में शनिवार को एक महिला की मौत हो गई।  

वहीं भिंड,श्योपुर,नरसिंहपुर,सिंगरौली, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, सिवनी, डिंडोरी, बालाघाट में शनिवार को कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिलने से थोड़ा राहत रही।