मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल की तबियत बिगड़ी, भोपाल एम्स में किया गया भर्ती
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल की तबियत अचानक बिगड़ जाने के चलते उन्हें सोमवार शाम भोपाल के एम्स भर्ती किया गया है। जहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखभाल कर रही है।
भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ने की खबर सामने आई है। सोमवार देर शाम राज्यपाल को भोपाल के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) में भर्ती किया गया है। उन्हें वायरल फीवर की शिकायत है।
दरअसल राज्यपाल को तेज बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी निगरानी कर रही है। शुरुआती मेडिकल जांच के बाद राजपाल मंगू भाई पटेल को एम्स के प्राइवेट वार्ड में एडमिट कर इलाज दिया जा रहा है।
डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि राज्यपाल को वायरल फीवर के चलते अस्पताल लाया गया है। फिलहाल राज्यपाल की हालत स्थिर है। वहीं डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम द्वारा उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उधर, एम्स भोपाल के बाहर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
राज्यपाल मंगू भाई पटेल को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते पहले भी अस्पताल में भर्ती किया जा चुका है। अगस्त 2022 में भी उन्हें बुखार, सर्दी और खांसी की वजह से एम्स भोपाल में भर्ती किया गया था। उस समय भी डॉक्टरों ने उनकी बीमारी को वायरल फीवर के रूप में पहचाना था, और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था।