पहले corona अब जून तक गर्मी से lockdown

25 मई से शुरू होने वाले नौतपा के दौरान 28 मई तक तापमान में बढ़ोतरी होगी। अगले तीन दिनों तक ग्वालियर, चंबल, विंध्य, निमाड़ क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ेगी। नौतपा से पहले ही झुलसा मध्यप्रदेशए कई शहरों का तापमान हुआ 45 डिग्री के पार

Publish: May 25, 2020, 02:50 AM IST

सूरज के तीखे तेवर के कारण मानों आसमान से आग बरस रही है। नौतपा से दो दिन पहले ही गर्मी अपने पूरे शबाब पर है। प्रदेश के कई जिलों में लू का कहर जारी है। क्या इंसान, क्या जानवर सभी इस भीषण गर्मी से बेहाल हैं। नौतपा से पहले ही पूरा मध्य प्रदेश भीषण गर्मी से झुलस रहा है।

तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला का कहना है कि आगामी दिनों में सभी जिलों में लू चलेगी। इसकी तीव्रता भी बढ़ने के आसार हैं। वहीं 25 मई से शुरू होने वाले नौतपा के दौरान 28 मई तक लगातार तापमान में बढ़ोतरी होगी। 28 मई के बाद ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। आगामी तीन दिनों तक मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल, विंध्य, निमाड़ क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ेगी।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के सात जिलों ग्वालियर, छतरपुर, गुना, रीवा, सीधी, खरगोन, खंडवा जिले और चंबल संभाग के कई शहरों लू की चपेट में हैं । ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को घर में रहने की सलाह दी है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के गुना, सीधी,सागर, सतना, उमरिया, राजगढ़, जबलपुर, रायसेन और शाजापुर में तापमान 44 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। वहीं ग्वालियर, खरगोन, रीवा, खंडवा में 45 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। भोपाल में पारा 43.8 डिग्री रहा। वहीं शनिवार को नौगांव 46.1 डिग्री तापमान के साथ देश के 10 सबसे गर्म शहरों में 5वें नंबर पर रहा। जबकि खजुराहो, नौगांव और दतिया में 46 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में लू चल रही है।