CM की समीक्षा में नहीं बुलाया इसलिए जिला बैठक का बहिष्‍कार

कांग्रेस पहले भी यह मुद्दा उठा चुकी है कि शिवराज सिंह चौहान को बतौर मुख्‍यमंत्री विपक्ष के विधायकों से भी कोरोना पर बात करनी चाहिए।

Publish: Jun 10, 2020, 05:46 AM IST

Photo courtesy : punjab kesari
Photo courtesy : punjab kesari

मध्यप्रदेश के इंदौर में मंगलवार को कलेक्टर ऑफिस में आयोजित कोरोना संबंधित बैठक में कांग्रेसी नेता शामिल नहीं हुए। ये नेता सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इंदौर दौरे के दौरान उन्हें आमंत्रित नहीं करने का विरोध कर रहे हैं।

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है। ऐसे समय में भी राजनी‍ति की जा रही है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे से कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को अलग रखा गया। इससे नाराज कांग्रेस विधायकों और नेताओं ने मंगलवार को इंदौर कलेक्टर द्वारा रखी गई बैठक में शामिल नहीं हुए। बैठक का बहिष्कार करने वाले नेताओं में पूर्व मंत्री व राउ से विधायक जीतू पटवारी, इंदौर क्षेत्र 1 से विधायक संजय शुक्ला, देपालपुर से विधायक विशाल पटेल व कांग्रेस नगर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल शामिल हैं।

गौरतलब है की इंदौर देशभर में कोरोना प्रभावित शहरों में छठा नंबर है। जिले में अबतक कुल 3830 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं वहीं 160 से ज्यादा लोगों की इससे मौत हो चुकी है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्‍यक्ष जीतू पटवारी पहले भी यह मुद्दा उठा चुके हैं कि शिवराज सिंह चौहान को बतौर मुख्‍यमंत्री विपक्ष के विधायकों से भी कोरोना पर बात करनी चाहिए मगर वे केवल बीजेपी के विधायकों से ही बात कर रहे हैं।