Mob Lynching in MP : 5 युवकों की बांध कर पिटाई

Dhar Crime : मेजबान से जमीन विवाद में ग्रामीणों की भीड़ ने मेहमान युवकों को पीटा

Publish: Jun 20, 2020, 03:00 AM IST

धार जिले के मानपुरा गांव में गुरुवार रात जमीन को लेकर विवाद हो गया जिसमें ग्रामीणों ने मेहमान आए पांच युवकों की जमकर पीटाई कर दी। इतना ही नहीं पिटाई के बाद पांचों के हाथ-पैर बांधे और पेड़ से लटकाने की कोशिश की। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची अमझेरा थाना पुलिस ने सभी को मुक्त करवाया और इलाज के अस्पताल में भर्ती करवाया। हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद धार रेफर कर दिया गया है। 

धार के सरदारपुर तहसील के मानपुरा गांव निवासी हिंदू सिंह के यहां मन्‍नत का कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने पांचों युवक राजगढ़ से आए थे। हिंदू सिंह का उसी गांव के ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। इस कार्यक्रम के खत्म होने के बाद यह विवाद दोबारा भड़क गया। बीच में बोले मेहमान युवकों को ग्रामीणों की भीड़ ने गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए बेदम होने तक पीटा और पेड़ से बांध दिया।

दो आरोपी और उनके सहयोगियों के खिलाफ केस

पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों ने पांचों मेहमान के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी राकेश और रमेश समेत अन्य सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी धार जिले के तिरला क्षेत्र में मॉब लिंचिंग की घटना हुई थी जिसमें उज्जैन के एक किसान को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला था।