MP Board 12th Result 2020: आज जारी होगा 12 वीं का रिजल्ट

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बारहवीं के परिणाम जारी करने की तिथि घोषित की, 27 जुलाई को दोपहर 3 बजे जारी किया जाएगा परिणाम

Updated: Jul 28, 2020, 04:05 AM IST

photo courtesy : new indian express
photo courtesy : new indian express

भोपाल। प्रदेश भर के बारहवीं के छात्रों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। माध्यमिक शिक्षा मंडल सोमवार को परिणाम जारी करने जा रहा है। 27 जुलाई को 3 बजे बारहवीं के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। 

बता दें कि प्रदेश भर के 8 लाख से ज़्यादा छात्रों ने इस दफा बारहवीं की परीक्षाएं दी हैं। पहले परीक्षा में और अब परिणाम में विलम्ब होने के कारण छात्र को काफी इंतजार करना पड़ा है। लेकिन सोमवार को उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। 

इससे पहले दसवीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। दसवीं में इस बार लगभग 62.84 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कोरोना के प्रकोप के चलते बारहवीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं थीं। जिसके बाद 9 जून से 16 जून तक स्थगित परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। हर वर्ष दसवीं और बारहवीं के परिणाम एक साथ ही घोषित किए जाते हैं। लेकिन इस दफा कोरोना के कारण पहले परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो पाईं। जिसके परिणाम स्वरूप दोनों ही कक्षाओं के परिणाम अलग अलग घोषित किए जा रहे हैं।