सीहोर तक पहुंचा टिड्डी दल, कैमिकल छिड़काव से उम्‍मीद

मध्य प्रदेश के रतलाम, मंदसौर, उज्जैन, आगर के बाद टिड्डी दल भोपाल से लगे सीहोर जिले तक आ धमका है।

Publish: May 24, 2020, 07:57 AM IST

मध्य प्रदेश के रतलाम, मंदसौर, उज्जैन, आगर के बाद टिड्डी दल भोपाल से लगे सीहोर जिले तक आ धमका है। कल देर शाम आष्टा, नसरुल्लागंज और इछावर में टिड्‌डी दल दिखाई दिया। जिसके बाद पूरा राजस्व और कृषि अमला गांवों में पहुंचा। प्रमुख सचिव कृषि  अजीत केसरी ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में टिड्डी दल से बचाव की व्यवस्था कर ली गई है। सभी जिलों में दवाओं का स्टॉक है तथा खेतों से इनको भगाने के लिए स्प्रे किया जा रहा है। टिड्डी दल ने नीमच जिले से प्रदेश में प्रवेश किया था।

आपको बता दें कि गुरुवार को टिड्डी दल ने शाजापुर, आगर मालवा, देवास जिले में तबाही मचाई और हरदा जिले की ओर बढ़ गया था। अब सीहोर के आष्टा तहसील के बैजनाथ गांव में टिड्डी दल बड़ी संख्या में देखा गया। यह दल ग्राम डोंगला पानी एवं पिपलानी में भी दिखाई दिया। इस दौरान प्रशासनिक अमले ने टिड्डी दल के पीछे-पीछे सायरन बजाया औऱ इन्हे भगाने की कोशिश की। अब टिड्डी दल का कहर झाड़खेड़ा, दुधलाई, दौलतपुर में भी देखने को मिल रहा है। लाखों की तादाद में ये टिड्डी गुजरात से उड़कर आए हैं, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा,उज्जैन, शाजापुर सहित इस पूरे इलाके में खेतों में टिड्डी नजर आ रहे हैं। किसान और प्रशासन कोरोना भूलकर अब इन बिन बुलाए मेहमानों को भगाने में लगा हुआ है।