MP water crisis : पत्‍थरों में बूंद-बूंद पानी की खोज

MP weather : दुर्गम पहाड़ियों पर मीलों पैदल चल रहे हैं छतरपुर के लोग, बुजुर्ग और बच्‍चे सिर पर उठा कर ला रहेे पानी

Publish: May 28, 2020, 01:47 AM IST

Photo courtesy : ani
Photo courtesy : ani

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के रहवासी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। जिले के लोग कोरोना संक्रमण के साथ-साथ प्यास बुझाने जैसी दोहरी चुनौतियों से लड़ रहे हैं। इस भीषण गर्मी में पानी की समस्याओं से जूझ रहे छतरपुर के प्रति प्रदेश सरकार की उदासीन रवैए के कारण जिले के रहवासियों में आक्रोश व्याप्त है। पानी के किल्लत की वजह से जिले के पतापुर गांव के लोग मिलों दूर दुर्गम पहाड़ियों पर चलकर पानी ढोने को मजबूर हैं।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से साढ़े तीन सौ किलोमीटर दूर बसे छतरपुर जिले के रहवासी पिछले कई वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार जिले के पतापुर गांव की महिलाएं इलाके में पानी की किल्लत होने की वजह से दुर्गम पहाड़ियों पर मिलों दूर चलकर पानी ढो रही हैं। मामले पर जिला पंचायत सीईओ ने कहा, 'मैने संबंधित अधिकारियों को इलाके की रिपोर्ट सबमिट करने के निर्देश दे दिए हैं ताकि इसका जल्दी से निपटारा किया जाए।

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">MP: Villagers of Patapur in Chhattarpur Dist walk long miles along rocky terrain to fetch water due to the water crisis in the area. Zila Panchayat CEO says, &quot;I have directed the concerned authorities to submit a report so that the issue can be resolved soon&quot;. <a href="https://t.co/ZBiqhDAVJS">pic.twitter.com/ZBiqhDAVJS</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1265476598976835584?ref_src=twsrc%5Etfw">May 27, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

गौरतलब है कि छतरपुर जिला मुख्यालय समेत गांवों में हर वर्ष गर्मियों में पानी की घोर किल्लत होती है। जिला मुख्यालय के तीन दर्जन वार्डों में जलस्तर बहुत नीचे तक चले जाने के कारण हर वर्ष पानी की विकराल समस्या उत्‍पन्न होती है। जिला प्रशासन हर साल समस्या का निपटारा करने का वादा करता है। हालांकि तमाम वादों और घोषणाओं के बाद भी छतरपुर के रहवासियों को अबतक इससे निजात नहीं मिल पाई है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छतरपुर में पानी की घोर किल्लत है।