Cyclone effect: ठंडा हुआ एमपी का मौसम, बारिश के आसार

MP weather updates: 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे के साथ तेज हवाएं चलेंगी। गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावनाएं

Publish: Jun 02, 2020, 10:45 PM IST

नौतपा के आखिरी दिनों में मध्यप्रदेश में गर्मी से राहत मिली है। राजधानी भोपाल समेत अन्य जगहों पर मंगलवार सुबह से ही मौसम में ठंडा है। केरल में मानसून आने के दूसरे दिन ही प्रदेश की फिजाएं बदली हैं। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि प्रदेश में मानसून 20 जून को दस्तक देगा। मध्यप्रदेश में यह मौसम में आए बदलाव का कारण अरब सागर में उठी समुद्री तूफान को बताया जा रहा है।

राजधानी भोपाल में मंगलवार तड़के सुबह से ही मौसम काफी बदला हुआ है व तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। मंगलवार से भोपाल समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा बारिश की संभावनाएं प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में 3,4 व 5 जून को होने की है जिसमें इंदौर और उज्जैन संभाग के जिले शामिल हैं। इन दो संभागों के बड़वानी, इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, धार, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि इस दौरान 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे के साथ तेज हवाएं चलेंगी वहीं गरज-चमक के साथ कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावनाएं हैं। मध्यप्रदेश में अचानक हुए मौसम में इस परिवर्तन का कारण अरब सागर में हलचल बताया जा रहा है। बता दें की अरब सागर में समुद्री तूफान उठी है जो अगले 24 घंटों में चक्रवात का रूप ले सकती है। इससे पहले सोमवार को मॉनसून ने अपने तय समय पर केरल में दस्तक दी है वहीं मध्यप्रदेश में 20 जून तक आने की संभावना है।

हालांकि इस वर्ष मानसून मध्यप्रदेश में सामान्‍य की अपेक्षा थोड़ा विलंब से दस्तक देगा। प्रदेश में इस वर्ष सितंबर तक 96 से 104 फीसदी बारिश के आसार हैं। मध्यभारत में 103 प्रतिशत बारिश होगी जिसमें 8 प्रतिशत कम या ज्यादा होने की संभावना है। वहीं जुलाई में 103 प्रतिशत या इसमें 9 प्रतिशत कम या ज्यादा बारिश हो सकती है। अगस्त में 97 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। फिलहाल राजधानी भोपाल में नौतपा के आखिरी दिन आसमान में बादल के साथ हवाएं चल रही है व लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है।