नर्मदापुरम में शोभायात्रा के दौरान बड़ा हादसा, 4 लोगों को लगा करंट, एक की मौत
हादसा बैंड-बाजे की गाड़ी बिजली के तार से टकराने के कारण हुआ। घटना में बैंड पार्टी के चार लोग झुलस गए।
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित शोभायात्रा के दौरान चार लोगों को करंट लग गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।
बताया जा रहा है कि हादसा बैंड-बाजे की गाड़ी बिजली के तार से टकराने के कारण हुआ। घटना में बैंड पार्टी के चार लोग झुलस गए। इसमें एक युवक की मौत हो गई। दो लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक बच्चे को जिला अस्पताल ले जाया गया।
करंट से झुलसे युवक शोभायात्रा में शामिल थे या सड़क किनारे खड़े थे, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि चारों घायल और बैंड गाड़ी ग्राम रायपुर की है।