स्कॉलरशिप में कटौती के खिलाफ मेडिकल स्टूडेंट्स ने खोला मोर्चा, सीएम हाउस के बाहर किया प्रदर्शन

सीएम हाउस के बाहर मेडिकल स्टूडेंट्स का विरोध प्रदर्शन, स्कॉलरशिप में कटौती के खिलाफ खोला मोर्चा।

Updated: Dec 15, 2022, 01:05 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्राइवेट कॉलेजों के मेडिकल स्टूडेंट्स ने शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्कॉरशिप में 15 फीसदी कटौती करने पर बड़ी संख्या में एमबीबीएस के छात्र-छात्राएं श्यामला हिल्स स्थित सीएम हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

गुरुवार को भोपाल के कई प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स सीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। प्रदर्शन कर रहे एमबीबीएस छात्रों ने बताया कि राज्य शासन से मिलने वाली स्कॉलरशिप में 15 फीसदी की कटौती की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में उतरे MP के मेडिकल स्टूडेंट्स, मेडिकल कॉलेजों में चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान

छात्रों के मुताबिक एडमिशन के टाइम डीएमई का लिखित आदेश होने के बावजूद उनकी स्कॉलरशिप काटकर दी जा रही है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों पर बोझ पड़ रहा है। वे कई बार राज्य सरकार से गुहार लगा चूके हैं। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद वे सीएम हाउस का घेराव करने पहुंचे।