BJP मंत्री की फिसली जुबान, बोले- मुझे पार्टी ने जिम्मेदारी दी है एक भी बूथ पर भाजपा न जीते
मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह एक वीडियो वायरल में बीजेपी को सभी बूथों पर हराने की बात करते देखे गए, मामला तूल पकड़ा तो बोले- जल्दबाजी में गलती हो गई, कांग्रेस बोली- जुबान फिसली तो मंत्री पद भी फिसला

भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के नेता अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार में जुट गए हैं। इसी बीच शिवराज कैबिनेट के वन मंत्री विजय शाह का एक बयान सुर्खियों में है, जिसमें वे कह रहे हैं कि मुझे जिम्मेदारी मिली है की एक भी बूथ पर बीजेपी न जीत पाए।
दरअसल, वन मंत्री विजय शाह की जुबान फिसलने के कारण उन्होंने कांग्रेस को हराने की बजाए बीजेपी को हराने की बात कह डाली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शाह कह रहे हैं कि मुझे पार्टी ने जिम्मेदारी दी है कि मांधाता क्षेत्र के 264 में से एक भी बूथ पर बीजेपी का उम्मीदवार नहीं जीत सके।
भाजपा ने प्रदेश के वनमंत्री श्री विजय शाह को इस उपचुनाव को लेकर जो जवाबदारी दी है , उसको वो ख़ुद बता रहे है कि “ मांधाता से एक भी बूथ भाजपा नही जीते , यह जवाबदारी भाजपा ने मुझे दी है “ …
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 2, 2021
भाजपा के मंत्री को भाजपा को हराने की जवाबदारी…? pic.twitter.com/5VIrM1liJd
मामला तूल पकड़ने के बाद विजय शाह ने स्पष्टीकरण भी जारी किया है। शाह के मुताबिक जल्दबाजी में वे बीजेपी को हराने की बात कह गए। विजय शाह ने वीडियो जारी कर कहा, 'मैं अपने ससुर जी के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम के लिए ओमकारेश्वर जाते वक्त मैने बीजेपी कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और कहा कि एक भी बूथ पर बीजेपी हारनी नहीं चाहिए। क्योंकि मैं जल्दीबाजी में था और जुबान फिसलने की वजह से हारने की जगह बीजेपी न जीते बोल दिया।'
वाह मंत्री जी , वाह..
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 2, 2021
आप जल्दी में थे इसलिये आपने भाजपा को हरा दिया और अब जिताने में लग गये…
वैसे भी दिन में इस तरह ज़ुबान का फिसलना ठीक नही , एक बार रात में आपकी ज़ुबान फिसली थी तो आपका मंत्री पद फिसल गया था…
आप संवैधानिक पद पर है , शर्त-वर्त लगाना आपको शोभा नही देता… pic.twitter.com/4nHAuPzuNF
विजय शाह ने आगे कहा कि, 'इसी बात से कांग्रेसी खुश हो रहे हैं। जुबान फिसलने पर बात को बतंगड़ बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है। गिद्धों के श्राप से गाय नहीं मरती। कांग्रेसियों के बोलने से बीजेपी हारनेवाली नहीं है। हम 264 पोलिंग बूथों पर बीजेपी को जिताएंगे।' शाह ने इस दौरान खुली शर्त लगाने का भी ऑफर दिया।
यह भी पढ़ें: गांधी जयंती पर कट्टरपंथी हिंदू संगठन ने बापू के हत्यारे गोडसे की मूर्तियां लगाने का किया ऐलान
शाह के स्पष्टीकरण पर कांग्रेस ने कहा है कि इधर जुबान फिसली उधर मंत्री पद फिसला। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलुजा ने ट्वीट किया, 'वाह मंत्री जी , वाह..आप जल्दी में थे इसलिये आपने भाजपा को हरा दिया और अब जिताने में लग गए। वैसे भी दिन में इस तरह ज़ुबान का फिसलना ठीक नही, एक बार रात में आपकी ज़ुबान फिसली थी तो आपका मंत्री पद फिसल गया था। आप संवैधानिक पद पर हैं, शर्त-वर्त लगाना आपको शोभा नही देता।'