Monsoon 2020 : भोपाल ,रीवा, जबलपुर में बारिश

दक्षिण-पश्चिम मानसून ने प्रदेश के होशंगाबाद, इंदौर, शहडोल और जबलपुर संभाग के ज्यादातर जिलों में दस्तक दे दी है।

Publish: Jun 17, 2020, 06:21 AM IST

भोपाल, जबलपुर, रीवा में आज दिनभर रुक-रुककर बारिश हुई। बारिश के कारण तापमान में कमी आई है। जिससे मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग ने 17 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। सोमवार को भोपाल सहित प्रदेश के 22 जिलों में बारिश की शुरुआत हो गई।

मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मानसून ने प्रदेश के होशंगाबाद, इंदौर, शहडोल और जबलपुर संभाग के ज्यादातर जिलों में दस्तक दे दी है। वहीं उज्जैन संभाग के कुछ जिलों में भी मानसून ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान मानसून की पहली बारिश इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर संभाग के साथ ही उज्जैन, होशंगाबाद में हुई। भोपाल में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। बारिश की वजह से तापमान में भी कमी दर्ज की गई है।