लॉकडाउन के बीच मुरैना में बाइक सवारों का आतंक, सड़कों पर ताबड़तोड़ बरसायी गोलियां, सिर में गोली लगने से महिला घायल

लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर झुंड में निकले बाइक सवार बदमाश, घटों चला उत्पात, घरों में लूटपाट का आरोप, पुलिस प्रशासन नदारद

Updated: May 08, 2021, 03:38 PM IST

मुरैना। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन लागू है। लेकिन मुरैना जिले में अलग ही नजारा देखने को मिला है। यहां कोरोना कर्फ्यू के दिशानिर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए झुंड में बाइक सवार हथियार लेकर सड़कों पर निकल आए। इसके बाद उन्होंने आतंक फैलाने के लिए ताबड़तोड़ गोलियां बरसायीं। इस दौरान एक महिला के सिर में गोली लगने की भी खबर है। हैरानी की बात ये है कि घंटों तक बदमाश गोलियां बरसाते रहे मगर पुलिस प्रशासन नदारद रही।

मामला मुरैना जिला मुख्यालय के वनखंडी रोड के पास का है। बताया जा रहा है कि यह गोलीबारी फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक गुज्जर समुदाय के लोगों ने राजपूत समुदाय के खिलाफ कोई आपत्तिजनक पोस्ट लिख दी थी। इसी बात को लेकर दोनों समुदायों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। चार दिन पहले पुलिस से इस बात की शिकायत भी की गई थी लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई।

नाराज राजपूत समुदाय के लोगों ने इससे नाराज़ होकर अगले दिन एक जुलूस निकाला और गूजर समुदाय के लोगों के घरों पर हमला और लूटपाट किया। इस घटना की भी कोई रिपोर्ट पुलिस ने नहीं लिखी। अब फिर नाराज़ गूजर समुदाय के युवक गुस्से में आ गए। यही गुस्सा मुरैना शहर की सड़कों पर देखने को मिला। जिसमें बाइक सवार युवक बड़ी संख्या में हथियारों से लैस दिख रहे हैं। उन्होंने कुछ अंधाधुंध फायरिंग भी की, जिसमें एक राहगीर महिला के सिर में गोली लग गई। बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।

यह भी पढ़ें: BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय में खड़ी थीं दर्जनों बेकार एम्बुलेंस, 40 ड्राइवर्स लेकर पहुंचे पप्पू यादव

बाईक सवार इन बदमाशों पर राहगीरों के साथ मारपीट और घरों में लूटपाट के भी आरोप लगे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सड़क पर खड़े बाइक व यात्री बसों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हैरान करने वाली बात ये है कि घंटों चले इस उपद्रव के दौरान पुलिस प्रशासन नदारद रही। यही नहीं, पुलिस ने तो गोलीबारी और लूटपाट की घटना से भी इनकार कर दिया है। जबकि सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं जिसमें उपद्रवियों को गोलीबारी और वाहनों को क्षतिग्रस्त करते देखा जा सकता है। 

जानकारी के मुताबिक एक परिवार ने उपद्रवियों पर लाखों रुपए के गहने लूटने का आरोप लगाया है। मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने बलवा और धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना पर कोतवाली थाना इंचार्ज आरती चाराटे ने मीडिया से कहा कि, 'फेसबुक और वॉट्सऐप पर कमेंट को लेकर विवाद हुआ था। कुछ युवकों ने दो घरों पर हमला किया, लेकिन गोलीबारी और लूटपाट की खबर सही नहीं है। मुरैना में यह चलन है कि विवाद होने पर लूटपाट का आरोप लगाया जाता है। हमने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।'