Mp board 10 th result जून के दूसरे हफ्ते में

14 से 15 जून तक दसवीं का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। कक्षा 12वीं का रिजल्ट जुलाई के महीने में घोषित होगा।

Publish: Jun 01, 2020, 04:56 AM IST

Photo courtesy : business today
Photo courtesy : business today

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल कक्षा10वीं का रिजल्ट जून महीने के दूसरे हफ्ते में घोषित करेगा। जबकि 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जुलाई में आएगा। आपको बता दें कि 9 जून से 16 जून के बीच 12वीं क्लास के बचे हुए विषयों की परीक्षा होनी है। कोरोना लॉक डाउन के कारण 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित की गई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हाल ही में एलान किया था कि दसवीं बचे हुए विषयों की परीक्षाओं नहीं ली जाएगी। दसवीं क्लास की कॉपियों का मूल्यांकन का काम लगभग पूरा हो चुका है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल का कहना है कि सारी तैयारियां पूरी होने के बाद जून के दूसरे हफ्ते यानी 14 से 15 जून तक दसवीं का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। कक्षा 12वीं का रिजल्ट जुलाई के महीने में घोषित होगा। मध्य प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब दोनों कक्षाओं का रिजल्ट अलग-अलग जारी किया जाएगा। इससे पहले दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट एक साथ ही घोषित होता रहा है।कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य 25 अप्रैल से शुरू किया गया था। 10वीं और 12वी की एक करोड़ 33 लाख कॉपियों का मूल्यांकन पूरा किया जाना है।10वीं जो पेपर हो चुके हैं उनके प्राप्तांक के आधार पर स्थगित विषयों में अंक दे दिए जाएंगे और उनके अंकों के आधार पर ही परीक्षा परिणाम तैयार होगा। जिन विषयों की परीक्षा नहीं हुई है, उनके आगे पास लिखा जाएगा।आपको बता दें कि 2 और 3 मार्च से 19 मार्च तक ही 10वीं और 12वीं परीक्षाएं हुई थीं। और उसके बाद लॉकडाउन हो जाने के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थीं। इस बारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दसवीं के बचे हुए पेपर नहीं लेने की घोषणा की थी। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित होगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षार्थियों के लिए यह सुविधा भी दी है कि जो भी परीक्षार्थी लॉक डाउन में जिस जिले में रह रहा है वह वहीं से उन नए परीक्षा केंद्रों से परीक्षा दे सकेगा